चिराग पासवान बनेंगे LJP अध्यक्ष, भाई प्रिंसराज को मिलेगी बिहार की कमान

समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के भतीजे और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रत्याशी प्रिंसराज ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
रामविलास पासवान के साथ चिराग पासवान (फाइल फोटो-PTI) रामविलास पासवान के साथ चिराग पासवान (फाइल फोटो-PTI)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

  • प्रिंसराज के पिता रामचंद्र पासवान के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी
  • जीत के बाद सांसद चिराग पासवान ने बैठक बुलाई है

समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के भतीजे और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) प्रत्याशी प्रिंसराज ने जीत दर्ज की है. यह सीट प्रिंसराज के पिता रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुई थी. इस जीत के बाद सांसद चिराग पासवान ने बैठक बुलाई है.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से खबर है कि 2020 में होने बिहार विधानसभा को मद्देनजर रखते हुए चिराग पासवान अपने भाई प्रिंसराज को बिहार बीजेपी का अध्यक्ष बनाने की घोषणा करेंगे. इसके बाद 29 नवम्बर को लोजपा अपने स्थापना दिवस पर पटना के गांधी मैदान में एक बड़ी रैली करेगी. इस रैली में रामविलास पासवान अपने बेटे चिराग पासवान को एलजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा करेंगे.

बिहार में उपचुनाव के नतीजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बेहद निराश करने वाले हैं. विधानसभा के पांच सीटों के लिए हुए उपचुनावों में चार पर जेडीयू का कब्जा था ये वो सीटे थीं जहां के विधायक लोकसभा 2019 का चुनाव जीत कर सांसद बने थे, लेकिन उपचुनाव में पार्टी को भारी झटका लगा है.

मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने चुने गए सांसदों को ही अपना उम्मीदवार तय करने का मौका दिया जिसकी वजह से पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ रहा है वो भी ऐसे समय में जब विपक्ष बेहद कमजोर है दूसरी तरफ आरजेडी ने तीन सीटें जीतकर अपना कद बढ़ाया है तो ओवैसी की पार्टी ने भी किशनगंज की सीट जीत कर बिहार में अपना खाता खोल लिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement