बिहार: पूर्णिया में डिवाइडर से टकराई बस, एक यात्री की मौत, कई घायल

बिहार के पूर्णिया में हुए बस हादसे में आग में झुलसने से एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • पटना,
  • 05 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:27 AM IST

  • पूर्णिया में बस हादसा, एक की मौत

  • कई लोग गंभीर रूप से घायल
  • डिवाइडर से टकराई बस

बिहार के पूर्णिया में सोमवार तड़के बड़ा हादसा हुआ. मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही बस डिवाइडर से टकरा गई. इसके बाद बस में आग लग गई. इस आग में झुलसने से एक यात्री की मौत हो गई है. बस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. बस हादसा खंजाची थाना के पास स्थित बस स्टैंड के हुआ है.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक बस डिवाइडर से टकराई जिसके बाद बस में आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह बस मुजफ्फरपुर से सिलीगुड़ी जा रही थी.

आग की सूचना पाकर घटनास्थल पर कई लोग पहुंचे. उन्होंने बस में आगी आग को बुझाने की कोशिश भी की. लेकिन एक यात्री को बचाया नहीं जा सका. घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है, हादसे के कारणों की जांच जारी है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

इससे पहले बिहार में बड़ा रेल हादसा टला था. सूबे के हाजीपुर सोनपुर रेलखंड पर सोनपुर की ओर मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई थी. मालगाड़ी के पीछे के 6 बैगन छूट गए थे और इंजन मालगाड़ी को लेकर आगे बढ़ गया था. मालगाड़ी के दो हिस्सों में बंटने से अफरातफरी मच गई. इससे रेल परिचालन भी प्रभावित हो गया.

हालांकि गनीमत यह रही कि इसमें कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. इसके बाद मालगाड़ी को पीछे लेकर जाकर छूटे बैगन में जोड़ा गया और रेल परिचालन बहाल किया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement