बिहार: गोपालगंज थाने में फायरिंग में 6 जख्मी, पुलिस जवान पर आरोप

बिहार के गोपालगंज में जवान के फायरिंग करने से 6 लोग जख्मी हो गए हैं. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गोपालगंज के माझा थाना इलाके में बिहार पुलिस के जवान रविकांत यादव पर गोली चलाने का आरोप लगा है. घायलों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रविकांत यादव राजद सुप्रीमो के रिश्तेदार हैं.

Advertisement
फायरिंग में 6 लोग घायल फायरिंग में 6 लोग घायल

सुजीत झा

  • पटना,
  • 28 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

बिहार के गोपालगंज में जवान के फायरिंग करने से 6 लोग जख्मी हो गए हैं. दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गोपालगंज के माझा थाना इलाके में बिहार पुलिस के जवान रविकांत यादव पर गोली चलाने का आरोप लगा है. घायलों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि रविकांत यादव राजद सुप्रीमो के रिश्तेदार हैं.

Advertisement

इससे पहले जनवरी में बिहार के ही औरंगाबाद जिले स्थित नबीनगर पॉवर जेनेरेटिंग कंपनी में सुरक्षा के लिए तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवान बलबीर कुमार ने विवाद के दौरान अपने साथियों पर गोलीबारी कर दी थी, जिसमें चार जवानों की मौत हुई थी.

नहीं मिली थी छुट्टी
आपको बता दें कि घटना के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) सत्यप्रकाश ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया था कि गोलीबारी करने वाले जवान बलबीर को गिरफ्तार कर लिया गया था. यूपी के अलीगढ़ के निवासी बलबीर ने छुटटी पर जाने के लिए आवेदन दिया था और उन्हें छुट्टी नहीं मिल पाई. इसी बात पर दूसरे जवानों ने उन पर तंज कसा, जिसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर गोलीबारी कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement