चार्टर्ड प्लेन में जन्मदिन मनाते तेजस्वी यादव की तस्वीर वायरल, जेडीयू ने साधा निशाना

तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जहां पर तेजस्वी यादव को एक वीआईपी चार्टर्ड प्लेन में जन्मदिन मनाते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
तेजस्वी यादव (वायरल तस्वीर) तेजस्वी यादव (वायरल तस्वीर)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 11 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

  • आज 30 साल के हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव
  • तेज प्रताप यादव व नेताओं-कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 9 नवंबर को 30 साल के हो गए. तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन पटना में पार्टी दफ्तर में मनाया, जहां पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं नेताओं ने उन्हें बधाई दी.

ऐसे में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जहां पर तेजस्वी यादव को एक वीआईपी चार्टर्ड प्लेन में जन्मदिन का केट काटते हुए देखा जा सकता है. यह तस्वीर कितनी पुरानी है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है.

Advertisement

दरअसल, तेजस्वी यादव के मित्र सिद्धांत सुमन ने अपने फेसबुक पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की है जहां पर चार्टर्ड प्लेन के अंदर तेजस्वी बर्थडे केक काटते और अपने सहयोगियों के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में सिद्धांत सुमन भी नजर आ रहे हैं.

इन तस्वीरों में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और विधायक भोला यादव समेत तेजस्वी के सहयोगी संजय यादव और मणि यादव भी नजर आ रहे हैं.

वायरल तस्वीरों में यह सभी लोग चार्टर्ड प्लेन के अंदर तेजस्वी यादव का बर्थडे मनाते हुए दिख रहे हैं. तेजस्वी भी कुछ तस्वीरों में केक काटते और चाय पीते हुए दिख रहे हैं.

इन तस्वीरों के वायरल हो जाने के बाद जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. जदयू ने सवाल उठाया है कि खुद को समाजवादी नेता बताने वाले लालू प्रसाद यादव इस वक्त जेल में है, लेकिन उनका बेटा हाईप्रोफाइल तरीके से चार्टर्ड प्लेन के अंदर अपना जन्मदिन मना रहा है.

Advertisement

जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है और कहा है कि इन तस्वीरों के जरिए तेजस्वी यादव ने यह जानकारी दी है कि सामाजिक न्याय के युवराज कितने गरीब हैं. संजय सिंह ने यह भी कहा है कि लालू के जेल जाने की कितनी तकलीफ तेजस्वी यादव को है, यह तो साफ देखा जा सकता है.

संजय सिंह ने आगे तंज कसते हुए कहा है कि लालू प्रसाद चारा घोटाले में सजायाफ्ता होकर बीमार पड़े हुए हैं और तेजस्वी बेबसी में जैसे-तैसे चार्टर्ड प्लेन में अपना जन्मदिन मना रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement