जमालपुर रेलवे संस्थान को लखनऊ शिफ्ट करने की खबर बेबुनियाद: सुशील मोदी

जमालपुर रेलवे प्रशिक्षण संस्थान को लखनऊ से स्थानांतरित करने के संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखकर इस फैसले को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है. कांग्रेस बिहार के साथ सौतेला व्यवहार बता रही. ऐसे में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह खबर पूरी तरह से भ्रमक और बेबुनियाद है.

Advertisement
सुशील मोदी और नीतीश कुमार सुशील मोदी और नीतीश कुमार

सुजीत झा

  • पटना,
  • 07 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

  • रेलवे संस्थान को शिफ्टिंग को लेकर नीतीश ने रेलमंत्री को लिखा पत्र
  • कांग्रेस ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार करने का लगाया आरोप

बिहार के मुंगेर के जमालपुर रेलवे प्रशिक्षण संस्थान को लखनऊ स्थानांतरित करने की खबर को लेकर क्रिया-प्रतिक्रिया हो रही है, लेकिन यह पता नहीं लग पा रहा कि बात उठी कैसे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में तो रेल मंत्री पीयूष गोयल को चिट्ठी लिखकर इस फैसले को तुरंत वापस लेने का आग्रह किया है. कांग्रेस ने बिहार के साथ सौतेला व्यवहार बता रही. ऐसे में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह खबर पूरी तरह से भ्रमक है और रेलवे का ऐसा कोई प्रस्ताव ही नहीं हैं. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जब ऐसा कोई प्रस्ताव ही नहीं है तो फिर इस पर प्रतिक्रिया कैसे होने लगी?

Advertisement

दरअसल सोशल मीडिया में यह खबर अचानक फैलने लगी कि देश का सबसे पुराना 1888 में स्थापित बिहार के जमालपुर के इंडियन रेलवे इंस्टीट्यूट ऑफ मेकेनिकल एंड इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिग को उत्तर प्रदेश के लखनऊ शिफ्ट किया जा रहा हैं. विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर हमले शुरू कर दिए. ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र भी लिख दिया लेकिन बाद में पता चला कि यह तो बेबुनियाद खबर है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि देश के सबसे पुराने मुंगेर जिले के जमालपुर स्थित 1888 में स्थापित इंडियन रेलवे इंस्टीचूट ऑफ मेकेनिकल एंड इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिग, जहां रेलवे के अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता हैं, उस इंस्टीट्यूट को लखनऊ शिफ्ट करने की खबर भ्रामक और बेबुनियाद है.

Advertisement

सुशील मोदी ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से बातचीत करने के बाद बताया कि सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. उन्होंने कहा कि रेलमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस संबंध में पत्र लिखा है जिसका वो अविलम्ब जवाब देकर वस्तुस्थिति स्पष्ट करेंगे.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

डिप्टी सीएम ने बताया कि रेलमंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने तो जमालपुर को और विकसित करने का निर्णय लिया है. जमालपुर के इंस्टीट्यूट को रेलवे और ट्रांसपोर्ट विश्वविद्यालय बडौदा के कैम्पस के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है जहां रेलवे से जुडे मैकेनिकल और इंजीनियरिंग के छात्रों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

एक तरफ जहां रेलवे जमालपुर को और विकसित करने का निर्णय ले रही है तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इसे शिफ्ट करने की खबर को चलाया जा रहा है, लेकिन सवाल ये उठाता है कि यह भ्रामक खबर किसने प्लांट की और उसका उद्देश्य क्या है. इसका पता अभी तक नहीं चल सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement