1937 में बिहार विधानसभा के अस्तित्व में आने के बाद शायद यह पहला ही मौका है जब बिहार विधानसभा का कोई सत्र बिहार विधानसभा भवन में नहीं होकर किसी और स्थान पर होगा. बता दें कि 3 अगस्त को बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र होगा.
पहले मॉनसून सत्र 3 अगस्त से लेकर 6 अगस्त तक होना था. मगर कोरोना काल में शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें यह फैसला लिया गया कि विधानसभा का मॉनसून सत्र इस बार केवल एक ही दिन का होगा. दिलचस्प बात यह है कि 1 दिन चलने वाला यह मॉनसून सत्र बिहार विधानसभा भवन में नहीं होकर ज्ञान भवन में होगा.
बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
बिहार में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि मामलों को काबू में करने के लिए नीतीश सरकार लगातार कदम उठा रही है. बिहार में कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 50 हजार से ज्यादा हो चुकी है. इनमें से 281 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से दम तोड़ चुके हैं, जबकि 31 हजार 349 से ज्यादा लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं. इनको अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 16 लाख 38 हजार 869 से ज्यादा हो चुका है, जिनमें से 35 हजार 746 लोगों की जान जा चुकी है. इसके अलावा 10 लाख 57 हजार 804 लोग इलाज से ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सरकार अनलॉक की प्रक्रिया को जारी रखे हुए है.
रोहित कुमार सिंह