बाढ़ से बिहार बेहाल, टापू में तब्दील हुआ मुजफ्फरपुर का पुलिस स्टेशन

उत्तर बिहार के कई जिले इस वक्त बाढ़ में डूबे हुए हैं. यहां की नौ नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ के कारण बिहार तबाही की कगार पर हैं.

Advertisement
जलमग्न हुआ पुलिस स्टेशन जलमग्न हुआ पुलिस स्टेशन

रोहित कुमार सिंह

  • मुजफ्फरपुर,
  • 19 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

  • बिहार में बाढ़ का कहर जारी
  • कई जिले बाढ़ की चपेट में

बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बाढ़ के कारण बिहार के कई जिलों में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश के बाद बूढ़ी गंडक नदी पूरे उफान पर है और इसकी वजह से मुजफ्फरपुर शहर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है.

Advertisement

मुजफ्फरपुर में बाढ़ से हालात ऐसे हो चुके हैं कि शहर के बीचोबीच स्थित अहियापुर पुलिस स्टेशन पूरी तरीके से पानी से घिर चुका है और टापू में तब्दील हो गया है. आहियापुर पुलिस स्टेशन में लगातार बूढ़ी गंडक नदी का पानी भर रहा है और हालात ऐसे हो चुके हैं कि चारों तरफ से यह पुलिस स्टेशन जलमग्न हो चुका है.

यह भी पढ़ें: बिहार में आपदाओं का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत

थाने में घुसे बाढ़ के पानी की वजह से पुलिसकर्मियों को पैंट घुटने तक उठाकर, हथियार, जूते और अन्य सामग्री को हाथ में उठाकर पानी पार करना पड़ रहा है. पुलिसकर्मियों ने बातचीत के दौरान बताया कि पिछले साल भी बाढ़ का पानी थाने में घुस गया था और वहां पर पुलिसकर्मियों को थाने आने ले जाने के लिए नाव चलाई गई थी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पटना: कोरोना वॉर्ड की शिकायत करने पहुंची कोरोना संक्रमित, बोलते-बोलते हुई मौत

बिहार में बाढ़ लोगों को सता रही है. पुलिसकर्मियों ने कहा है कि चार दिन से लगातार बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से पुलिस स्टेशन टापू में तब्दील हो गया है और जल्द ही आने जाने के लिए पुलिसकर्मियों को नाव की व्यवस्था करनी पड़ेगी.

बिहार में सैलाब

उत्तर बिहार के कई जिले इस वक्त बाढ़ में डूबे हुए हैं. यहां की नौ नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बिहार बाढ़ के कारण तबाही की कगार पर हैं. सैकड़ों गांव डूब चुके हैं, लाखों की संख्या में लोगों को जिंदा रहने के लिए अपना घर छोड़ना पड़ा है. कोसी, बागमती, और गंडक नदियां बिहार के लिए इस वक्त जैसे काल बनी हुई हैं. अब बक्सर से लेकर भागलपुर तक गंगा में भी पानी बढ़ रहा है.

गोपालगंज में तबाही

बिहार के गोपालगंज जिले में गंडक से तबाही आई है. झोपड़ी डूब गई, पक्के मकान डूब गए. घर के अंदर और बाहर सिर्फ पानी ही पानी है. जमीन कहीं दिखाई नहीं दे रही. सबसे ज्यादा परेशानी सदर प्रखंड और मांझागढ़ प्रखंड के कई गांवों में है. हालात ये हो गए हैं कि लोग पीने के पानी और दवा को तरस रहे हैं. बिहार के गोपालगंज में गंडक नदी के किनारे बसे 3 दर्जन गांव बाढ़ की चपेट में हैं, दर्जनों घर जलमग्न हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement