किसानों के मुद्दे पर नहीं, लालू के अवैध संपत्ति पर RJD बनाए मानव श्रृंखला: JDU

किसानों के समर्थन में महागठबंधन ने 30 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम रखा है और इससे पहले जनता दल यूनाइटेड ने आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोला है

Advertisement
JDU नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला (फाइल फोटो) JDU नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला (फाइल फोटो)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST
  • किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करेगी RJD
  • 30 जनवरी को RJD बनाएगी मानव श्रृंखला

किसानों के समर्थन में महागठबंधन ने 30 जनवरी को पूरे बिहार में मानव श्रृंखला बनाने का कार्यक्रम रखा है और इससे पहले जनता दल यूनाइटेड ने आज आरजेडी नेता तेजस्वी यादव पर यह कहकर हमला बोला है कि उन्हें किसानों के मुद्दे पर नहीं बल्कि अपने पिता लालू प्रसाद द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति पर मानव श्रृंखला बनानी चाहिए.

जनता दल यूनाइटेड नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी को 'पॉलिटिकल टूरिस्ट' बताते हुए सवाल पूछा कि क्या नेता प्रतिपक्ष अपनी पार्टी के ऐसे नेता जो जेल में बंद है उनको भी मानव श्रृंखला में साथ ही मानेंगे या नहीं ?

Advertisement

नीरज कुमार का इशारा तिहाड़ जेल में बंद बाहुबली नेता शहाबुद्दीन और नवादा जेल में बंद पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को लेकर है.

नीरज कुमार ने कहा कि पॉलिटिकल टूरिस्ट के कुछ राजनीतिक सलाहकार तो कैद खाने में है. मानव श्रृंखला बनाने चले हैं तो उनका समर्थन प्राप्त किया कि नहीं ? जेल में बंद आरजेडी के यह रत्न अपने सभी शागिर्द के साथ इस राजनीतिक श्रृंखला में सहभागी बनेंगे. 

तेजस्वी यादव पर और आगे तंज कसते हुए नीरज कुमार ने सवाल पूछा कि उन्होंने किसानों के मुद्दे पर जेल में भी मानव श्रृंखला बने इसकी जिम्मेदारी उन्होंने जेल में बंद किस नेता को सौंपी है ?

नीरज कुमार ने कहा कि बिहार में सामाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों जैसे शराबबंदी और बाल विवाह को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानव श्रृंखला बनाकर विश्व कीर्तिमान बनाया था लेकिन अब तेजस्वी यादव राजनीतिक मुद्दों पर मानव श्रृंखला बनाने का प्रपंच करना चाहते हैं.

Advertisement


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement