बिहार: आरक्षण पर कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, जारी किया एक और पोस्टर

विधानसभा चुनाव से पहले भी बिहार में एक बार फिर से आरक्षण का मुद्दा गर्माने लगा है. ऐसे में कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह बिहार के साथ-साथ देश में भी आरक्षण को समाप्त नहीं होने देगी.

Advertisement
आरक्षण पर कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर आरक्षण पर कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

  • चुनाव से पहले गर्माया आरक्षण का मुद्दा
  • आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस ने जारी किया पोस्टर

बिहार में 7 महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. आरक्षण का मुद्दा बिहार में हमेशा से ही काफी महत्वपूर्ण रहा है. इसी मुद्दे को लेकर 2015 में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने महागठबंधन के पक्ष में चुनावी बाजी पलट दी थी. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भी बिहार में एक बार फिर से आरक्षण का मुद्दा गर्माने लगा है और ऐसे में कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह बिहार के साथ-साथ देश में भी आरक्षण को समाप्त नहीं होने देगी.

Advertisement

दरअसल, पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा था कि प्रमोशन में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है और राज्य सरकारें इसे लागू करने के लिए बाध्य नहीं है.

इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया था कि वह देश में आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. आरक्षण के मुद्दे को गर्म रखने के लिए कांग्रेस ने भी पटना में पोस्टर के जरिए बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें- चुनाव से पहले पोस्टर वार, भ्रष्टाचार को लेकर जेडीयू का लालू परिवार पर हमला

दरअसल, चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को बैकफुट पर रखने के इरादे से कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी के रहते देश में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त नहीं होगी.

Advertisement

कांग्रेस ने इस पोस्टर को जारी करते हुए इसे राहुल गांधी को आरक्षण नहीं खत्म होने देंगे अवतार बताया है. इस पोस्टर में बीजेपी पर हमला करते हुए लिखा गया है कि बीजेपी के डीएनए में झूठ, धोखा और साजिश है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी का वार- '15 साल-55 घोटाले’ की लिस्ट जारी कर नीतीश सरकार को घेरा

इसी सप्ताह के शुरुआत में आरक्षण के मुद्दे पर ही कांग्रेस ने एक और पोस्टर जारी किया था और देश में आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने की बात को बीजेपी की साजिश करार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement