बिहार: अब मुजफ्फरपुर में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के 4 की मौत

एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि परिवार ने चाय पी जिसमें उन्होंने गलती से चाय के बजाय कीटनाशक डाल दी. उन्होंने बताया कि सही जांच के लिए पुलिस की टीम फारेंसिक साक्ष्य एकत्र कर रही है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अंकुर कुमार

  • मुजफ्फरपुर,
  • 13 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:56 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में शनिवार सुबह जहरीली चाय पीने से दो बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे. घटना में एक बच्चे की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिसे पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना पारू थाना इलाके के बहदनीपुर गांव की है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार मौत की वजह थाइमेट नाम के कीटनाशक के इस्तेमाल की वजह से हुई है. पारू उपमंडलीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शंकर झा ने बताया कि मृतकों की पहचान चंदन भगत (27), उसकी पत्नी रेखा देवी (25) और उनके दो छोटे बच्चे बेटे संजीत कुमार (सात) और बेटी चांदनी कुमारी (पांच) के रूप में की गई है.

एसडीपीओ ने बताया कि प्रारंभिक जांच से ऐसा प्रतीत होता है कि परिवार ने चाय पी, जिसमें उन्होंने गलती से चाय के बजाय कीटनाशक डाल दी. उन्होंने बताया कि सही जांच के लिए पुलिस की टीम फारेंसिक साक्ष्य एकत्र कर रही है. उन्होंने बताया कि परिवार खेती से अपना पेट पाल रहा था. बता दें कि खेती में प्रयोग करने के लिए थाइमेट एक जहरीली दवा होती है जो बिल्कुल चायपत्ती की तरह ही दिखती है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

आपको बता दें कि शुक्रवार को ही बिहार के छपरा में जहरीली चाय पीने से एक ही परिवार के दो महिला और एक बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं हादसे में दो गंभीर रुप बीमार हो गए थे. गंभीर हालत को देखते हुए बीमार लोगों पटना रेफर कर दिया गया था.

मृतक महिला के पति योगेंद्र राय ने बताया था कि ठंड ज्यादा होने से घर में चाय बनाने को कहा गया था और घर के सभी लोगों ने चाय पी थी. चाय पीते ही सभी लोगों की तबियत बिगड़ने लगी. उसके बाद आसपास के लोग किसी तरह सबको अस्पताल लेकर आए, तब तक दो महिलाओं और एक बच्चे ने दम तोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement