बिहार: भोजपुर के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 32 अफसरों का ट्रांसफर

बिहार के भोजपुर में गुरुवार को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया गया. यहां 32 पुलिस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया गया. भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट जारी कर दी है.

Advertisement
भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट जारी की (सांकेतिक फोटो) भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट जारी की (सांकेतिक फोटो)

सोनू कुमार सिंह

  • भोजपुर,
  • 02 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

बिहार के भोजपुर में 32 पुलिस अफसरों का गुरुवार का तबादला कर दिया गया है. शाहाबाद के डीआईजी क्षत्रनील सिंह ने भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह की ट्रांसफर लिस्ट पर मुहर लगाई दी है. इसमें आरा के नगर थाना के अलावा कई अंचल के दरोगा और ओपी में तैनात सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर किया गया है.

जानकारी के मुताबिक नगर थाना के नए थानाध्यक्ष के रूप में संजीव कुमार को तैनात किया गया है. प्रियंका गुप्ता को एससी एसटी थाने का कमान सौंपी गई है. इंस्पेक्टर गौतम कुमार जो पुलिस निरीक्षक सदर अंचल के पद पर कार्यरत थे, उनको कोइलवर अंचल में तैनात कर दिया गया है. वहीं पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर कुमार को कोइलवर अंचल से बिहिया अंचल एवं सदर अंचल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. दयानंद प्रसाद पुलिस निरीक्षक बिहिया अंचल को पीरो पुलिस निरीक्षक अंचल पद पर तैनात कर दिया है. विलास पासवान पुलिस निरीक्षक पीरो अंचल को तत्काल प्रभाव से जगदीशपुर थानाध्क्ष सह अंचल की कमान सौंपी है.

Advertisement

संजीव कुमार जगदीशपुर थानाध्यक्ष को टाउन थाना के इंस्पेक्टर के पद पर तैनात किया है. सिकरहट्टा के थानाध्यक्ष आशिष कुमार साह को तियर का थानाध्यक्ष बनाया है. इमादपुर के थानाध्यक्ष प्रभास कुमार को गीधा ओपी का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि धनगाई के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश को इमादपुर की कमान सौंपी गई है. शिवेंद्र कुमार हसनबाजार ओपी थानाध्यक्ष को सहार के नए थानाध्यक्ष बनाया गया है.

ब्रजेश कुमार अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष को कृष्णगढ ओपी थानाध्यक्ष, संतोष कुमार रजक गड़हनी थानाध्यक्ष को हसन बाजार ओपी थानाध्यक्ष, रितेश दूबे पवना थानाध्यक्ष को पुलिस केंद्र, संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा को डीआइयू शाखा, अजिमाबाद थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी होगी जबकि सहार के थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को शाहपुर थानाध्यक्ष, पवन कुमार चौरी थानाध्यक्ष को सिकरहट्टा के थानाध्यक्ष बनाया गया है. कृष्णगढ ओपी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष, चांदी थानाध्यक्ष सुबोध प्रसाद को पुलिस केंद्र बुलाया गया.

Advertisement

आयर थानाध्यक्ष पी भास्कर को अभियोजन कोषांग पुलिस कार्यालय आरा में बुलाया गया. तियर थानाध्यक्ष सौरभ कुमार को पुलिस केंद्र, बहोरनपुर ओपी थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सत्यार्थी को धनगाई थानाध्यक्ष, शाहपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद राय को डीआइयू शाखा, कारनामेपुर ओपी थानाध्यक्ष मनोज कुमार को आयर थानाध्यक्ष, एससी एसटी श्वेता पोद्वार को पुलिस केंद्र, गीधा ओपी थानाध्यक्ष पूनम कुमारी को चांदी थानाध्यक्ष के पद पर बैठया गया है.

वहीं डीआईयू शाखा के राजीव रंजन कुमार को गड़हनी थानाध्यक्ष, डीआइयू के ही अधिकारी अवधेश कुमार को संदेश थानाध्यक्ष, कोइलवर थाना के मनीष कुमार को कारनामेपुर ओपी थानाध्यक्ष, पीरो थाना के अवधेश कुमार टू को चौरी थानाध्यक्ष,चांदी थाना में पोस्टेड प्रियंका गुप्ता को एससी एसटी थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि अभय शंकर को बहोरनपुर थानाध्यक्ष एवं हिंदी शाखा में कार्यरत सुरेश सिंह प्रथम को पवना थानाध्यक्ष बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement