बिहार के गया में टीचर की पिटाई के बाद छात्र की मौत का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस पर बवाल जारी है और लोग आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.
पिटाई करने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को लोग गया के बाटा मोड़ पर स्थित मृतक छात्र कृष्णा प्रकाश के घर पहुंच गए. हजारों की संख्या में वहां पहुंचे लोगों ने हाथों में लेकर कैंडल लेकर विरोध मार्च निकाला.
इस कैंडल मार्च में कृष्णा प्रकाश के पिता प्रेम प्रकाश और मां सहित छोटा भाई और पूरा परिवार शामिल था. कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने कृष्णा प्रकाश की बेरहमी से पिटाई करने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी की और विद्यालय प्रबंधन पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की.
बता दें कि कृष्ण प्रकाश गया के एक बड़े और नामी निजी स्कूल का छात्र था. उसकी मौत के बाद पूरे शहर में मातम फैल गया. दरअसल बीते बुधवार को निजी स्कूल में पढ़ने वाले कृष्ण प्रकाश जब छुट्टी होने के बाद स्कूल बस में बैठा तो उसे किसी ने नीचे से आवाज दी.
आवाज सुनकर मृतक छात्र जब नीचे उतरा तो अचानक बेहोश हो गया और उसका पूरा चेहरा लाल था. उसके बाद वो होश में नहीं आया और मौत हो गई. स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मृतक के परिजनों ने एफआईआर भी दर्ज कराई है.
मृतक छात्र के पिता का आरोप है कि स्कूल एक टीचर ने उसके बेटे की हत्या की है क्योंकि उस शिक्षक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. वह पहले भी बच्चों को पीटने के लिए बदनाम रहा है.
ये भी पढ़ें:
aajtak.in