गुड न्यूज : समस्तीपुर रेलमंडल के 28 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर खोले जाएंगे 50 मल्टीपर्पस स्टॉल

समस्तीपुर रेलमंडल के 28 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 50 मल्टीपर्पस स्टॉल खोले जाएंगे. इस नई सुविधा के तहत यात्रियों को इमरजेंसी दवा से लेकर खाने पीने और जरूरत के सामान प्लैटफॉर्म स्थित एक ही स्टॉल पर मिल जाएगी.

Advertisement
समस्तीपुर रेलवे स्टेशन समस्तीपुर रेलवे स्टेशन

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST
  • 28 स्टेशनों पर खोले जाएंगे 50 मल्टीपर्पस स्टॉल
  • 150 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार
  • डिजिटल पेमेंट से होगी सामानों की खरीदारी

रेल यात्रियों के लिए कोरोना काल के बीच एक अच्छी खबर है. समस्तीपुर रेलमंडल ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खाने-पीने के साथ-साथ स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधा प्रदान करने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. समस्तीपुर रेलमंडल के 28 महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 50 मल्टीपर्पस स्टॉल खोले जाएंगे. इस नई सुविधा के तहत यात्रियों को इमरजेंसी दवा से लेकर खाने-पीने और जरूरत के सामान प्लेटफॉर्म स्थित एक ही स्टॉल पर मिल जाएंगे.

Advertisement

इस मल्टीपर्पस स्टॉल को खोलने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल ने निविदा निकाल दी है. डीसीएम प्रसन्न कुमार ने बताया कि कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए मल्टीपर्पस स्टॉल खोलने की योजना बनायी गयी है. ताकि ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को सामान खरीदने के लिए स्टेशन से बाहर ना जाना पड़े. इस स्टॉल में तकिया, इमरजेंसी दवा, दूध और खाने-पीने के सामानों के साथ अन्य महत्वपूर्ण चीजों की बिक्री होगी. समस्तीपुर रेलमंडल अपने मुख्य स्टेशनों पर पहले चरण में इसकी शुरुआत करने जा रहा है. मल्टीपर्पस स्टॉल योजना अगर सफल रही तो इसकी अन्य स्टेशनों पर भी दूसरे चरण में शुरुआत की जा सकेगी. 

देखें आजतक live TV

11 दिसंबर को निविदाओं की प्रक्रिया होगी पूरी

समस्तीपुर रेलमंडल के अलग-अलग स्टेशनों पर मल्टीपर्पस स्टॉल खोलने की योजना को अंतिम रूप देने के लिए रेलवे ने निविदा निकाल दी है. इस निविदा की अंतिम तारीख 10 दिसंबर निर्धारित की गयी है. इसके बाद 11 दिसंबर को निविदाएं खोल कर निविदाकर्ताओं को स्टॉल एलॉट कर दिया जाएगा.

Advertisement

28 स्टेशनों पर मल्टीपर्पस स्टोर खोलने की योजना

समस्तीपुर रेल मंडल के डीसीएम प्रसन्न कुमार ने बताया कि दरभंगा और सहरसा स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर चार-चार मल्टीपर्पस स्टॉल खोले जाएंगे. वहीं मधेपुरा और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर एक-एक, गढ़ बरुआरी, पंचगछिया और बनमनखी में एक स्टॉल खुलेंगे. ऐसे ही सुपौल स्टेशन पर छह मल्टीपर्पस स्टॉल खोलने के लिए टेंडर निकाले गए हैं.


इसके अलावा जनकपुर रोड, जयनगर, झंझारपुर, सकरी, सीतामढ़ी, रक्सौल सुगौली स्टेशन पर मल्टीपर्पस स्टॉल खोलने हैं. रेलवे ने इन स्टॉलों पर बिकने वाले सामानों के दामों को निर्धारित कर दिया है. जिसे यात्री भुगतान कर खरीद सकेंगे. इसके साथ ही उन्हें खरीदे गए सामानों के रसीद स्टॉल संचालकों के द्वारा दिया जाएगा. स्टॉलों पर सामान खरीदने को लेकर पूरी तरह से डिजिटल पेमेंट का नियम लागू किया गया है.

समस्तीपुर स्टेशन पर भी खुलेंगे स्टॉल

समस्तीपुर रेलमंडल मुख्यालय स्थित समस्तीपुर स्टेशन पर मल्टी पर्पस स्टोर खोले जाएंगे. डीसीएम प्रसन्न कुमार ने बताया कि स्टेशन पर पहले से चल रहे फ़ूड स्टॉल और बुक स्टॉल को मल्टीपर्पस स्टॉल में तब्दील करके इसकी शुरुआत करेगी. इसकी प्रक्रिया भी काफी तेजी से की जा रही है. एक तरह से देखें तो अब रेल यात्रियों को अचानक से जरूरत पड़ने वाले सामानों को खरीदने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा और ना ही इसके लिए भटकना होगा.

Advertisement

150 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

समस्तीपुर रेलमंडल के डीसीएम प्रसन्न कुमार ने बताया कि हम लोग 28 स्टेशन पर 50 स्टॉल खोलेंगे जिसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है. 10 दिसंबर को टेंडर का सारा प्रोसेस पूरा कर स्टॉल आवंटित कर दिया जाएगा. इसका फायदा ये होगा कि जैसे मल्टीपर्पस स्टॉल नाम हैं तो पैक्ड फूड पैकेट के अलावा मेडिसिन और जो भी जरूरी सामान होते हैं और पैसेंजर के लिए उपयोग में आते हैं उसकी बिक्री की अनुमति दे रहे हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि आज कोविड के दौर में पैसेंजर को मार्केट न जाना पड़े और उनको यात्रा के समय जो जरूरत के सामान हैं उनको प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध करा दिया जाएगा. साथ में इससे रेलवे को 1 करोड़ रुपये की आमदनी आने की भी उम्मीद है.

प्रसन्न कुमार ने कहा कि हम लोगों ने दो तरह की कैटेगरी में स्टेशन को बांटा है. एक A- 1 स्टेशन और बी कैटगरी के स्टेशन हैं. A- 1 कैटेगरी के दरभंगा और सहरसा में चार-चार स्टॉल लगाए जाएंगे. इस 50 स्टॉल खुलने से लगभग 100 से 150 लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके अलावा और लोगों को भी रोजगार मिलेगा जो सामान सप्लाई करेंगे. रेलवे में कोविड नियमों का पालन करना ही पड़ता है. स्टॉल पर भी इन नियमों का पालन किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement