'राहुल गांधी की फिटनेस माननी पड़ेगी’

किसी अंतरराष्ट्रीय ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाली भारत की पहली और अकेली एथलीट हिमा दास नवंबर में एशियाई खेलों की तैयारी, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और शाहरुख खान की फिल्म पठान पर.

Advertisement
हिमा दास हिमा दास

कौशिक डेका

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

 एशियाई खेलों के लिए तैयारी कैसी चल रही है आपकी? हम एक और गोल्ड की उम्मीद कर सकते हैं?

मैं शोरशराबे से दूर केरल में ट्रेनिंग कर रही हूं. फिलहाल शारीरिक मजबूती पर ध्यान है. मेरा फोकस हमेशा टाइमिंग पर रहता है. वह सुधर जाए, मेडल अपने आप आएगा.

 आप अक्सर असमिया समुदाय को एकजुट रखने की बात करती हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी एकता की बात करती है. उसके बारे में आपकी क्या राय है?

Advertisement

यात्रा का सियासी मकसद जो भी हो, मुझे वह फिटनेस का संदेश देने के लिहाज से बेहद प्रेरक लगती है. राहुल गांधी ने जिस तरह से इतनी लंबी दूरी तय की है, उससे मैं प्रभावित हूं. टी-शर्ट पहनकर उनके यूं भीषण ठंड झेल जाने से पता चलता है कि फिटनेस कितना मायने रखती है. लोगों को इससे सीखना चाहिए.

 जब आप दौड़ नहीं रही होतीं, उस वक्त कैसे व्यस्त रखती हैं खुद को?
मुझे कुकिंग पसंद है. मैं आध्यात्मिक ग्रंथ पढ़ती हूं. खोल नाम का एक साज भी बजाती हूं.

 मास्टरशेफ जॉइन करने की योजना है?
उसका मुझे नहीं मालूम पर अच्छी कुक हूं तो चाहती हूं कि सब देखें-जानें. गुवाहाटी में रेस्तरां शुरू करना चाहती हूं.

 फिल्म बहिष्कार ब्रिगेड के बारे में क्या राय है? शाहरुख खान की पठान देखेंगी?
रिव्यू पर निर्भर है. आर्टिस्ट्स और फिल्ममेकर्स को जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए. जनता ही उन्हें बड़ा बनाती है. साथ ही कपड़ों के रंग के आधार पर किसी फिल्म का बहिष्कार स्वीकार नहीं. फिल्म देखना, न देखना हर किसी का लोकतांत्रिक अधिकार है. इस पर जोर-जबरदस्ती कैसे चलेगी?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement