लहरों की सवारी

एमएक्स प्लेयर और गाना की अगुआई में उनकी डिजिटल परिसंपत्तियों को 55 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर और 11 करोड़ प्रति दिन सक्रिय यूजर मिले.

Advertisement
विनीत जैन, एमडी, बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी लिमिटेड विनीत जैन, एमडी, बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी लिमिटेड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

विनीत जैन
52 वर्ष  एमडी, बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी लिमिटेड
लहरों की सवारी

क्योंकि  टाइम्स ग्रुप प्रिंट, डिजिटल, टीवी, रेडियो और शैक्षणिक संस्थाओं की अपनी 5,000 से ज्यादा परिसंपत्तियों के पोर्टफोलियो के साथ 70 करोड़ से ज्यादा भारतीयों के साथ जुड़ा रहता है. इसके अखबारों के 100 संस्करणों के 4 करोड़ पाठक, 12 टीवी चैनलों के 13.4 करोड़ दर्शक और 73 रेडियो स्टेशनों के 3.8 करोड़ श्रोता हैं

Advertisement

क्योंकि  लॉकडाउन के दौरान प्रिंट मीडिया पर भारी चोट पडऩे के बावजूद उनकी डिजिटल शाखा, टाइम्स इंटरनेट, ने 2019-20 में 67 अरब पेज व्यू दर्ज किए, जो 2018-19 में दर्ज 47 अरब पेज व्यू से ज्यादा हैं. एमएक्स प्लेयर और गाना की अगुआई में उनकी डिजिटल परिसंपत्तियों को 55 करोड़ मासिक सक्रिय यूजर और 11 करोड़ प्रति दिन सक्रिय यूजर मिले

उच्च शिक्षा बेनेट यूनिवर्सिटी ने सबसे ज्यादा 44 लाख रुपए के सालाना पैकेज के साथ अपने 300 से ज्यादा छात्रों के लिए कामयाबी के साथ 100 फीसद प्लेसमेंट हासिल किया 


शौक: जैन को स्कीइंग करना पसंद है और खाली वक्त में टेनिस खेलना अच्छा लगता है

 

दीपिका पादुकोण
34 वर्ष  अभिनेत्री

 

भरोसेमंद स्टार

क्योंकि  वे अपनी फिल्मों की हीरो होती हैं और उनकी अदाकारी की फीस प्रति प्रोजेक्ट 15 से 18 करोड़ रुपए के बीच है, जो निर्माताओं का भरोसा दिखाता है कि उनसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई होगी

Advertisement

क्योंकि ट्रॉलिंग के बावजूद उन्होंने ठाना है कि वे मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों को शिक्षित करने का अपना अभियान बढ़ाती रहेंगी

क्योंकि  उन्होंने इस मिथ को तोड़ दिया है कि शो बिजनेस में शादी करियर को चौपट कर देती है. सात ब्रांड की एंबेसडर दीपिका केए प्रोडक्शन के साथ प्रोड्यूसर भी बन गई हैं

आगे बड़े मनसूबे: उनकी आने वाली फिल्मों में शामिल हैं एक बहुभाषाई प्रोजेक्ट; ऐतिहासिक कालखंड पर बनी फिल्म द्रौपदी; हॉलीवुड की फिल्म द इंटर्न का रीमेक, धर्मा के बैनर में

जायका: उनका पसंदीदा खाना मसाला डोसा, इडली व रसम-चावल है

 

राधाकिशन दमानी
66 वर्ष  संस्थापक, डीमार्ट

 

रिटेल महाराजा

क्योंकि  डीमार्ट चेन को चलाने वाली फर्म एवेन्यू सुपरमार्ट, संयुक्त रिलायंस रिटेल-फ्यूचर ग्रुप के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी रिटेलर है. 2020 के वित्तीय साल में इसने पिछले साल के मुकाबले 23 फीसद ज्यादा 24,738 करोड़ रुपए की कुल आमदनी और 44 फीसद की सालाना वृद्धि के साथ 1,350 करोड़ रुपए का कर चुकाने के बाद मुनाफा दर्ज किया

क्योंकि चकाचौंध से दूर रहने वाले यह कारोबारी, फोर्ब्स के मुताबिक, 14.6 अरब डॉलर (1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा) की शुद्ध संपत्ति के साथ चौथे सबसे धनवान भारतीय हैं. एवेन्यू सुपरमार्ट अक्तूबर को करीब 1.33 लाख करोड़ रुपए था

Advertisement

क्योंकि  डीमार्ट ने लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में अपने कुछ स्टोर 24 घंटे खुले रखे

अपने ही रंग-ढंग में ढले: दमानी अपने विशिष्ट पहनावे—सफेद शर्ट और सफेद ट्राउजर—के लिए जाने जाते हैं. 1980 के दशक के मध्य में उन्होंने बॉल बियरिंग का अपना कारोबार शुरू करने की लिए बीकॉम की पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी

 

कलानिधि मारन
56 वर्ष  संस्थापक और चेयरमैन, सन ग्रुप

 

दक्षिण का स्टार
क्योंकि  1993 में शुरू हुआ सन टीवी नेटवर्क पांच भाषाओं—तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और बंगाली—में 33 चैनलों के साथ मीडिया की असरदार हस्ती बन गया है, जिसे 5.4 करोड़ भारतीय घरों में 26 करोड़ लोग देखते हैं. समूह भारत से अपलिंक होने वाले पहले निजी टीवी चैनल से विकसित होकर 24 घंटे का न्यूज चैनल बना जिसने 28 देशों में फैले भारतीय प्रवासियों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है

क्योंकि  सन ग्रुप ने एफएम रेडियो (67 स्टेशन) और डीटीएच ब्रॉडकास्टिंग (1.1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक) जैसे अन्य मीडिया में पैर पसारे हैं. 2017 में इसने सन एनएक्सटी के साथ ओटीटी (ओवर द टॉप) कारोबार में कदम रखा, जो दुनियाभर के 1.8 करोड़ सब्सक्राइबरों के लिए स्ट्रीम करता है. लगातार 70 फीसद से ज्यादा ईबीआइटीडीए मुनाफे के साथ दुनिया की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में शुमार है. करीब सभी कंपनियां कर्ज मुक्त हैं

Advertisement

क्योंकि वे करुणानिधि परिवार और डीएमके से ताल्लुक रखते हैं, जिसका अगले चुनावों में सत्ता में आने की संभावना है

बढ़ती पूंजी: मारन और उनकी पत्नी कावेरी, जो सन टीवी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं, 2019-20 में सबसे ज्यादा तनख्वाह पाने वाले एग्जीक्यूटिव थे, जिन्हें मिलाकर 175 करोड़ रुपए मिले

पालतू शौक: जुनूनी श्वान प्रेमी हैं, मारन के घर में चार कुत्ते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement