ऐसे नाचें जैसे कल नहीं आएगा

भविष्य में उनका इरादा अपनी कंपनी के प्रमुख डांसरों को आगे लाने और उनसे बैले, अर्बन, फंक, लिरिकल और थिएटर जैज के पाठ साझा करवाने का है.

Advertisement
 डांस टीचर एश्ले लोबो डांस टीचर एश्ले लोबो

सुहानी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

''शो मस्ट गो ऑन.'' यह कहना है कोरियोग्राफर और डांस टीचर एश्ले लोबो का, जो द डांसवर्क्स परफॉर्मिंग आटर्स एकेडमी के संस्थापक और डायरेक्टर हैं. घर में बंद होने का मतलब यह नहीं होना चाहिए कि आप अपने शरीर को हरकत देना ही बंद कर दें.

लोबो कहते हैं, ''अहम बात है लोगों को सकारात्मक, व्यस्त, डांस के संपर्क में और बखूबी कसरती बनाए रखना.'' भविष्य में उनका इरादा अपनी कंपनी के प्रमुख डांसरों को आगे लाने और उनसे बैले, अर्बन, फंक, लिरिकल और थिएटर जैज के पाठ साझा करवाने का है.

Advertisement

कदम बढ़ाओ

-एकेडमी के इंस्टाग्राम अकाउंट — दडांसवर्क्स-ऑफिशियल —पर जाएं

-स्ट्रीट जैज और कंटेंपररी डांस पर उनके ट्यूटोरियल वीडियो सर्च करें

-स्टेप्स का पालन करें, जिन्हें आसान गिनतियों में बांट दिया गया है.

***

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement