भारत ऑनलाइन हो रहा है, आप क्यों नहीं?

Impact Feature

भारतीय उपभोक्ता तेज़ी से बदल रहे हैं और सबसे आश्चर्यजनक यह है कि पहली बार श्रेणी-2 और श्रेणी-3 शहर इस बदलाव का नेतृत्व कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदना अब काफी आसान हो गया है.

Advertisement
ऑनलाइन बीमा लेने का बढ़ रहा चलन ऑनलाइन बीमा लेने का बढ़ रहा चलन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

भारतीय उपभोक्ता तेज़ी से बदल रहे हैं. टेक्नोलॉजी के प्रसार के कारण आज ये पहले की तुलना में ज़्यादा कनेक्टेड और सैवियर हैं. सबसे आश्चर्यजनक यह है कि पहली बार श्रेणी-2 और श्रेणी-3 शहर इस बदलाव का नेतृत्व कर रहे हैं. भारत के विकास की गाथा में छोटे शहर सबसे मज़बूत कड़ी बनकर उभरे हैं. इसके लिए टेक्नोलॉजी को धन्यवाद देना होगा.

Advertisement

अपने वित्तीय प्लानिंग के फैसले ऑनलाइन कीजिए

उदाहरण के तौर पर ऑनलाइन इंश्योरेंस खरीदना अब काफी आसान हो गया है. अब आपको पॉलिसी के बारे में जानने के लिए एक एजेंट से मिलने की ज़रूरत नहीं है.  आप आसानी से घर बैठे पॉलिसीज़ की तुलना कर सकते हैं. इसके लिए HDFC लाइफ जैसी कंपनियों को धन्यवाद देना होगा. ऑनलाइन प्रीमियम का भुगतान किफायती हो गया है. उदाहरण के लिए ऑनलाइन टर्म प्लान्स, ऑफलाइन प्लान्स की तुलना में 40 से 50 फीसदी सस्ते हैं. तथ्य यह है कि उपभोक्ता ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं, यह ऑनलाइन लेनदेन करने की उनकी इच्छा को दिखाता है. अपने स्मार्टफोन के ज़रिए इंश्योरेंस खरीदना अपने परिवार का ध्यान रखने की दिशा में अगला कदम है. यह समय बाकी भारतीयों के साथ आपके लॉन्ग टर्म वित्तीय लक्ष्य को उड़ान देने का है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement