हम कमाते हैं, बचाते हैं, बढ़ाते हैं और गंवाते भी हैं. क्या करें निवेश का सफर है ही ऐसा. जोखिम है तो कमाई भी. लेकिन तब क्या हो जब निवेश के रास्ते में जोखिम लगभग न के बराबर हों और कमाने का रास्ता तैयार खड़ा हो. हां दोस्तों, निवेश के रास्ते धनवान बनने का वक्त आ चुका है. अगर आप अपनी पूंजी को किसी अच्छी जगह पर निवेश करने का मन बना रहे हैं तो समझ लीजिए अब इंतजार का वक्त खत्म हो चुका है. अधिक सुरक्षा, कोई लॉक इन नहीं, कम टैक्स के साथ साथ 3 और 10 सालों के ऑप्शन लेकर भारत बॉन्ड ETF आपके लिए कमाई के नए रास्ते खोल रहा है.
अहम बात ये कि अपनी तरह के इस पहले ETF में इन्वेस्ट की जाने वाली धनराशि को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में, वो भी ऐसी कंपनियां जिनकी AAA रेटिंग होंगी उनमें लगाई जाएगी. सीधी सी बात है, वो निवेशक जो न सिर्फ निवेश के ऑप्शंस तलाशते हैं और सही विकल्प न मिलने पर जोखिम से भरे निवेश कर लेते हैं, ये उनके लिए सबसे सटीक है.
निवेश का निवेश और जोखिम कम से कम. अगर आप निवेश का ये विकल्प चुनते हैं तो आपके इस कदम से पैसे को आगे बढ़ने के लिए मजबूत रास्ता मिलता है. बड़ी बात ये किे आपके फंड की एक मैच्युरिटी डेट होती है जब आपको इन्वेस्टमेंट अमाउंट के साथ साथ रिटर्न्स भी प्राप्त हो जाते हैं.
भारत बॉन्ड ETF आपके लिए नए साल से पहले ही पैसे लगाकर उसे बढ़ाने का सुनहरा अवसर लेकर आया है. इसमें निवेश दो तरह की मैच्योरिटी हैं. पहला शॉर्ट टर्म, जिसकी अवधि 3 वर्षों के लिए है और दूसरा 10 वर्षों के लिए. 20 दिसंबर को बंद हो रहे भारत बॉन्ड ETF के NFO यानी न्यू फंड ऑफर का एक्सपेंस रेश्यो सिर्फ 0.0005% यानी 10,00,000 रुपये पर 5 रुपये है. यह दो वैरिएंट में है जिसमें से एक ETF अप्रैल 2023 और दूसरा अप्रैल 2030 में मैच्योर होगा.
निफ्टी भारत बॉन्ड इंडेक्स अप्रैल 2023 की यील्ड 6.69% और निफ्टी भारत बॉन्ड इंडेक्स - अप्रैल 2030 की यील्ड 7.58% है (5th दिसंबर 2019 के अनुसार). एक और बड़ी बात जो इस प्लेटफॉर्म पर आपके लिए है वो ये कि आप फंड के टेन्योर में ही फंड को एक्सचेंज कर खरीद बेच सकते हैं. यानी जरूरत पर फंड आपके लिए उपलब्ध होगा. हालांकि अच्छा रिटर्न तभी हासिल होगा जब ईटीएफ को मैच्योरिटी तक रखा जाएगा.
तो अब टेंशन किस बात की है? बेहतरीन ऑप्शन के साथ भारत बॉन्ड ETF नए साल से पहले आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. स्वागत करेंगे न आप इसका?
aajtak.in