World Tuberculosis Day 2022: बड़े शहरों में तेजी से बढ़ रहे TB के मामले, इस कारण खतरनाक होती जा रही स्थिति

World Tuberculosis Day 2022: शहरों में गरीब तबके के बीच टीबी के मामलों में तेजी आई है. ये गरीब वर्ग गंदे भीड़भाड़ वाले स्लम इलाकों में रहता है. इन्हें न तो साफ पानी मिल पाता है और न ही पर्याप्त हवा. गंदगी के बीच टीबी से संक्रमित होने की इनकी संभावना ज्यादा रहती है.

Advertisement
शहरों के स्लम में टीबी तेजी से फैलता है (Photo- AP) शहरों के स्लम में टीबी तेजी से फैलता है (Photo- AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:24 PM IST
  • शहरों के स्लम में तेजी से फैल रहा टीबी
  • गंदगी और प्रदूषित वातावरण जिम्मेदार
  • लोगों को नहीं मिल पाती स्वास्थ्य सुविधाएं

World Tuberculosis Day 2022: हर साल टीबी (तपेदिक) के खिलाफ जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 24 मार्च को विश्व टीबी दिवस मनाया जाता है. विश्व स्वाथ्य संगठन का लक्ष्य है कि साल 2035 तक टीबी से होने वाली मौतों को 95% तक घटा दिया जाए और टीबी के मामलों को भी 90% तक कम कर दिया जाए. बढ़ते शहरीकरण से कई संक्रमण वाली बीमारियों पर काबू भी देखा जा रहा है लेकिन टीबी के मामले में ये बात लागू नहीं हो रही. बल्कि शहरीकरण के बढ़ने के साथ-साथ बड़े शहरों में रहने वाले लोगों में टीबी के मामले भी बढ़े हैं.

Advertisement

क्या है कारण?

टीबी बैक्टीरिया से फैलता है. किसी भी प्रभावित व्यक्ति के संपर्क में आने से स्वस्थ व्यक्ति को ये हो सकता है. ये संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से फैलता है. ये मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करता है लेकिन इसका संक्रमण पेट की हड्डियों और तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करता है.

बढ़ते शहरीकरण से उच्च और मध्यम वर्ग के लोगों के पास अधिक सुविधाएं हो गई हैं जिससे उनके बीच टीबी जैसी संक्रामक बीमारियां बेहद कम फैलती हैं लेकिन इस शहरीकरण ने गरीब तबके के लोगों को शहरों के गंदे स्लम में रहने पर मजबूर किया है. ये झुग्गी-झोपड़ियां अधिक भीड़भाड़ वाली होती है. इनमें रहने वाले लोगों के पास स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं होती और ऐसे ही माहौल में टीबी को फलने-फूलने का मौका मिल रहा है.

Advertisement

भीड़भाड़ वाले गंदे इलाकों में तेजी से फैलता है टीबी

शहरों में रहने वाले निम्न और मध्यमवर्ग तबके के लोग गंदे और भीड़भाड़ वाले इलाकों में रहते हैं. एक छोटे से कमरे में 10-12 सदस्यों का एक पूरा परिवार गुजारा करता है और ये लोग सामूहिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं.

इन जगहों में साफ-सफाई ना के बराबर होती है. घरों में साफ पानी नहीं मिलता और खाना-पीना भी काफी दूषित होता है. इन स्लमों और छोटे घरों में पर्याप्त रोशनी और हवा भी नहीं होती और लोग प्रदूषित वातावरण में रहते हैं. संक्रमित व्यक्ति भी स्वस्थ व्यक्ति के साथ रहता है. इसलिए ऐसे माहौल में टीबी काफी तेजी से फैलता है. भारत के बड़े शहरों महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली आदि शहरों की झुग्गियों में रहने वाले लोगों में टीबी के मामले अधिक रिपोर्ट होते हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व भर में कुल टीबी के मामलों में एक-तिहाई मामले भारत में होते हैं. भारत में इस बीमारी से हर साल 4 लाख 80 हजार मौतें हो रही हैं.

टीबी फैक्ट्स डॉट ओआरजी वेबसाइट के मुताबिक, ऐसा अनुमान है कि भारत की 40% आबादी अप्रत्यक्ष रूप से टीबी बैक्टीरिया से संक्रमित है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि दुनिया की लगभग एक चौथाई आबादी अप्रत्यक्ष रूप से टीबी से संक्रमित है. इसका अर्थ ये हुआ कि ऐसे लोगों में टीबी के बैक्टीरिया मौजूद तो हैं लेकिन वो निष्क्रिय हैं. ऐसे लोगों को अपने जीवन में टीबी से संक्रमित होने का खतरा 5-10 प्रतिशत तक रहता है.

Advertisement

शहरों में कैसे रोका जा सकता है टीबी का फैलना

शहरों में बढ़ते टीबी के मामलों को रोकने के लिए जरूरी है कि शहरों को बसाने के क्रम में हर वर्ग का ध्यान रखा जाए. गरीब लोगों के रहने के लिए एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण किया जाए. प्रदूषित इंडोर वातावरण से निजात के लिए घरों को ऐसा बनाया जाए ताकि उसमें पर्याप्त रोशनी और हवा आ सके. लोगों के रहने के लिए बड़े घर बनाए जाए जिससे भीड़भाड़ न हो, उन्हें पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाए, परिवहन और स्कूल की सुविधा दी जाए. 

भारत सरकार का टीबी खत्म करने का लक्ष्य

नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है लेकिन कोविड महामारी ने टीबी के मामलों में कमी की रफ्तार को बेहद धीमा कर दिया है. कोविड महामारी के आने के बाद अस्पतालों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का सारा ध्यान टीबी से शिफ्ट होकर कोविड पर चला गया.

इस दौरान टीबी मरीजों को पर्याप्त जांच और इलाज नहीं मिल पाया. महामारी के समय टीबी के मामले और उससे होने वाली मौतें भी कम रिपोर्ट होने लगीं. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत से टीबी 2025 तक खत्म करना नामुमकिन सा है. भारत को पूरी तरह टीबी मुक्त करने के लिए 2025 के बाद भी 5-7 साल और लग सकते हैं.

Advertisement

क्या हैं टीबी के लक्षण?

-तीन से अधिक हफ्तों तक खांसी
-खांसी के साथ खून का आना
-छाती में दर्द, सांस लेने और खांसते समय भी छाती में दर्द
-अचानक वजन का कम होना
-चक्कर आना
-बुखार आना
-सोते वक्त रात में पसीना आना 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement