पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा आयरन की जरूरत क्यों होती है? जानें वजह

Iron deficiency in women: आयरन हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी मिनरल है, यह ब्लड में आक्सीजन पहुंचाता है, शरीर में एनर्जी बनाए रखता है और इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिलाओं के शरीर को पुरुषों की तुलना में ज्यादा आयरन की जरूरत होती है?

Advertisement
आयरन की कमी महिलाओं में अधिक होती है. आयरन की कमी महिलाओं में अधिक होती है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

क्या अच्छी नींद और पर्याप्त खाना खाने के बाद भी आप अक्सर थका हुआ महसूस करते हैं या ऐसा लगता है कि शरीर में बिल्कुल एनर्जी ही नहीं है? तो इसे हल्के में न लें. यह आपके शरीर में आयरन की कमी के लक्षण हो सकते है. आयरन हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी मिनरल है. यह ब्लड में आक्सीजन पहुंचाता है, शरीर में एनर्जी बनाए रखता है और इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बायोलॉजिकल और हार्मोनल फैक्टर के कारण महिलाओं के शरीर को पुरुषों की तुलना में ज्यादा आयरन की जरूरत होती है? इसकी कमी के कारण महिलाओं को अक्सर थकान महसूस होती है, बाल झड़ने लगते हैं, इम्यूनिटी कमजोर हो जाती है और बार-बार मूड स्विंग होता है. तो चलिए जानते हैं महिलाओं को ज्यादा आयरन की जरूरत क्यों होती है और इसकी कमी को वो कैसे पूरा कर सकती हैं.

Advertisement

पीरियड्स के दौरान

हर महीने पीरियड्स के दौरान महिलाओं के शरीर से ब्लड निकलता है, जिससे उनके शरीर में नेचुरली आयरन की कमी हो जाती है, जिसके कारण कई महिलाओं में एनीमिया के लक्षण भी होते हैं. ऐसे में 19 से 50 साल की महिलाओं को शरीर में खून की कमी को पूरा करने के लिए हर दिन 18mg आयरन की आवश्यकता होती है, जबकि पुरुषों को सिर्फ 8mg.

प्रेग्नेंसी

प्रेग्नेंसी  के दौरान महिलाओं के शरीर को ज्यादा आयरन की जरूरत होती है. इसकी कमी के कारण बच्चा कमजोर हो सकता है और प्री-मैच्योर डिलीवरी हो सकती है.

ब्रेस्टफीडिंग के लिए

प्रेग्नेंसी के बाद महिलाओं को शरीर को रिकवरी के लिए और ब्रेस्टफीडिंग कराने के लिए आयरन की नियमित खुराक की जरूरत होती है. इस दौरान शरीर में आयरन की कमी से इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है और बच्चों के विकास पर भी असर पड़ सकता है. 

Advertisement

शरीर में आयरन की कमी को पूरा करने के लिए महिलाओं को आयरन से भरपूर डाइट लेनी चाहिए. इसके लिए उन्हें पालक और पत्तेदार सब्जियां, रेड मीट, दाल और चने, डार्क चॉकलेट, नट्स और सीड्स को अपनी डाइट में शामिल करनी चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement