आंख के आसपास क्यों उभरते हैं छोटे-छोटे सफेद दानें, डॉक्टर ने बताए इसके कारण

आपने अक्सर गौर किया होगा कि कई लोगों के चेहरे खासकर आंखों और माथे के आसपास छोटे-छोटे सफेद दाने दिखते हैं. इन दानों को इंग्लिश में Milia कहते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये दानें नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और खुद ब खुद ठीक भी हो जाते हैं.

Advertisement
आंखों के आसपास छोटे दानें क्यों होते हैं (PC: Freepik) आंखों के आसपास छोटे दानें क्यों होते हैं (PC: Freepik)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

अगर आपको आंखों के नीचे, गालों पर या चेहरे के किसी और हिस्से पर छोटे-छोटे सफेद दाने दिखाई दे रहे हैं. कई बार लोग इन्हें देखकर परेशान हो जाते हैं. आपको बता दें कि ये छोटे-छोटे दानें मिलिया होते हैं. ये आमतौर पर 1-2 मिलीमीटर आकार के होते हैं और त्वचा के नीचे केराटिन (बालों, त्वचा और नाखूनों में पाया जाने वाला एक प्रोटीन) या मृत त्वचा कोशिकाओं के जमा होने की वजह से हो जाते हैं. अगर आपको मिलिया हो जाए तो इसमें बहुत फिक्र करने की बात नहीं है.

Advertisement

क्या होता है मिलिया

अमेरिका की समाचार वेबसाइट NBC की रिपोर्ट में त्वचा विशेषज्ञ डॉ. विलियम हुआंग कहते हैं कि ये छोटे सिस्ट Harmless होते हैं और बिना इलाज के (खासकर अगर ये छोटे हों) अपने आप ठीक हो सकते हैं.  कभी-कभी इनसे निपटने का सबसे अच्छा तरीका यही होता है कि इन्हें ऐसे ही छोड़ दिया जाए. 

अगर आपको मिलिया की समस्या है तो इनसे छुटकारा पाने और इन्हें रोकने के लिए आप त्वचा विशेषज्ञ की मदद ले सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि मिलिया का सबसे अच्छा इलाज एक एक्सपर्ट ही कर सकता है जो उसे सुरक्षित तरीके से खत्म कर सकता है.

आखिर क्यों स्किन पर उभरते हैं ये दानें

मिलिया Harmless छोटे सफेद दाने होते हैं जो किसी भी उम्र में त्वचा पर दिखाई दे सकते हैं, हालांकि ये नवजात नवजात और शिशुओं में सबसे आम हैं. हुआंग के अनुसार, लगभग 40% नवजात शिशुओं में मिलिया होता है). हुआंग ने बताया कि ये त्वचा की सतह के ठीक नीचे दिखाई देते हैं और तब होते हैं जब डेड स्किन सेल्स झड़ नहीं पातीं और उनके ऊपर नई स्किन सेल्स बन जाती हैं जिससे वहां पर छोटे-छोटे सख्त सिस्ट बन जाते हैं. 

Advertisement

एक्सपर्ट्स का कहना है कि मिलिया अक्सर चेहरे पर, खासकर पलकों, गालों, माथे और नाक पर दिखाई देते हैं. शरीर पर ये बहुत कम दिखाई देते हैं. 

मिलिया का इलाज कैसे किया जाता है?
मिलिया के इलाज का सबसे अच्छा तरीका है कि आप इसे ऐसे ही छोड़ दें और इसके खुद ब खुद ठीक होने का इंतजार करें. कई मिलिया अपने आप ठीक हो जाते हैं. इसके अलावा अपने त्वचा विशेषज्ञ से मिलकर इलाज करवा सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement