Amla vs Avocado: महंगा एवोकाडो या देसी आंवला, आपकी सेहत के लिए क्या है ज्यादा बेहतर ? डॉक्टर से जानें

Amla vs Avocado: आज हम आपको दो सुपरफूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं. एक तरफ है एवोकाडो जो सोशल मीडिया पर कॉफी पॉपुलर है वहीं, दूसरी तरफ है आंवला, जो बरसों से भारतीय डाइट का अहम हिस्सा रहा है. ऐसे में आज हम डॉक्टरों से जानेंगे कि हेल्दी और फिट रहने के लिए किसे खाना ज्यादा बेहतर है.

Advertisement
आंवला या एवोकाडो हेल्दी और फिट रहने के लिए क्या खाएं (Photo- AI generated) आंवला या एवोकाडो हेल्दी और फिट रहने के लिए क्या खाएं (Photo- AI generated)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:29 AM IST

आजकल सोशल मीडिया पर अगर किसी हेल्दी फूड की सबसे ज्यादा चर्चा होती है तो वह एवोकाडो है. कभी टोस्ट पर सजा हुआ तो कभी सलाद के रूप में, यह विदेशी फल आज के हेल्थ ट्रेंड्स का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारे अपने देश का आंवला भी किसी सुपरफूड से कम नहीं है? हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आंवले को उतनी ही अहमियत दी जाए जितनी एवोकाडो को मिलता है तो भारत न सिर्फ हेल्दी बल्कि सुपर हेल्दी देश बन सकता है.

Advertisement

आंवले के फायदे
दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. शुभम वात्स्य के अनुसार, आंवला डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहद फायदेमंद है. रोज आंवला खाने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है. इसमें मौजूद पॉलीफिनॉल्स कैंसर के खतरे को कम करते हैं और एजिंग को स्लो करते हैं. इसके अलावा, आंवला स्किन और बालों के लिए भी नेचुरल ब्यूटी टॉनिक की तरह काम करता है. यह झुर्रियों को कम करता है और बालों को चमकदार बनाता है.

डॉ. वात्स्य का कहना है कि आंवले में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स कोलेस्ट्रॉल को ऑक्सीडाइज होने से रोकते हैं जिससे धमनियां साफ रहती हैं और ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है. सिर्फ एक छोटा आंवला पूरे दिन की विटामिन सी की जरूरत पूरी कर सकता है. इसके अलावा यह शरीर को इंफेक्शन से बचाता है और इम्यूनिटी बढ़ाता है.

Advertisement

एवोकाडो के फायदे
हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल के डायबिटोलॉजिस्ट डॉ. सॉमनाथ गुप्ता के अनुसार, एवोकाडो में हेल्दी फैट यानी मोनोअनसैचुरेटेड फैट्स पाए जाते हैं जो दिल की सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. यह बैड कोलेस्ट्रॉल को घटाकर गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं जिससे हार्ट हेल्थ बेहतर रहती है. एवोकाडो में भरपूर फाइबर होता है, जो डाइजेशन को बेहतर करता है और कब्ज से राहत देता है. साथ ही, यह पेट भरा महसूस कराता है जिससे ओवरईटिंग से बचा जा सकता है. इसमें पोटैशियम, विटामिन K, विटामिन E और फोलेट जैसे जरूरी पोषक तत्व भी होते हैं जो मसल्स, हड्डियों और नर्वस सिस्टम के लिए जरूरी हैं.

आंवला या एवोकाडो में क्या बेहतर है?
दोनों के अपने-अपने फायदे हैं. एवोकाडो दिल और पाचन के लिए अच्छा है, वहीं आंवला एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है जो स्किन और इम्यूनिटी को मजबूत करता है.

डॉ. सॉमनाथ गुप्ता का कहना है, 'अगर आपको हार्ट हेल्थ बेहतर करना है तो एवोकाडो लें लेकिन सीमित मात्रा में, क्योंकि इसमें फैट ज्यादा होता है. वहीं, अगर आप इम्यूनिटी और ब्यूटी दोनों चाहते हैं तो आंवला को अपनी डाइट में शामिल करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement