फैक्ट चेक: सड़क पर चकरी की तरह घूम रही बाइक और स्कूटी का ये वीडियो भारत का नहीं है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो जयपुर के मानसरोवर का है जिसमें दो बाइक की आपस मे टकराते हुए नजर आ रहे हैं. जब हमने वीडियो की हकीकत जानी तो सच्चाई कुछ और निकली

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जयपुर में एक बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई जिसके बाद ये सड़क पर चकरी की तरह घूमने लगे. 
सच्चाई
ये वीडियो इंडोनेशिया के Riau प्रांत का है. इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

सड़क पर गिरने के बाद, गोल-गोल घूम रही बाइक और स्कूटी का एक चौंका देने वाला वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में एक शख्स डंडे की मदद से इन वाहनों को अलग-अलग करने की कोशिश भी करता दिखता है, लेकिन आपस में फंसी ये दोनों गाड़ियां चक्कर लगाना बंद नहीं करती हैं. 

लोगों की मानें तो ये अजीबोगरीब घटना जयपुर राजस्थान के मानसरोवर इलाके की है, जहां एक सड़क पर आपस में भिड़ने के बाद ये दोनों वाहन इस तरह एक चकरी की तरह सड़क पर घूमने लगे. 

Advertisement

ऐसे ही एक पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “जयपुर के मानसरोवर का एक फनी वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे दो बाइक की आपस मे भिड़ंत होती है, जिसमें गिरने के बजाय एक दूसरे मे जलेबी की तरह आपस में चक्कर काटने लगते हैं. इस तरह लगभग 1 मिनट तक घूमती है. यह हादसा अप्रत्याशित रूप से बहुत मजेदार बन गया जिसे देखकर राहगीर भी हैरान रह गए.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो जयपुर तो क्या, भारत का ही नहीं है. दरअसल, ये इंडोनेशिया के Riau प्रांत का वीडियो है.  

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 21 अगस्त को यूट्यूब पर अपलोड हुआ मिला. वीडियो के साथ इंडोनेशियाई भाषा में लिखा है, “हाईवे पर घटी सबसे अजीब और मजेदार घटनाएं”. 

इस क्लू की मदद से हमने इंडोनेशियाई भाषा में कीवर्ड सर्च किया. ऐसा करने पर हमें ये वीडियो अगस्त के कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट्स में मिला. इनमें बताया गया है कि बीच सड़क पर आपस में फंसे हुए ये दो वाहन गोल-गोल घूम रहे थे. ये देखकर इलाके में रहने वाले लोग हैरान रह गए और इन्हें अलग करने की कोशिश करने लगे. इस दौरान सड़क पर कुछ वक्त के लिए जाम भी लग गया था. 

Advertisement

 

दरअसल ये घटना तब हुई जब ये बाइक और स्कूटी आपस में टकरा गए. इसके बाद इन दोनों ही वाहनों का इंजन ऑन ही रह गया और ये आपस में उलझ कर गोल-गोल चक्कर काटने लगे. हालांकि, बाद में वहां मौजूद लोगों ने एक डंडे की मदद से इन्हें अलग कर लिया था. 

इनमें से एक पोस्ट में इस जगह का नाम Jalan Arifin Ahmad बताया गया है, जो Riau प्रांत के Pekanbaru शहर में मौजूद एक जगह है. 

गूगल मैप्स पर इस इलाके के स्ट्रीट व्यू में वायरल वीडियो वाली सड़क देखी जा सकती है.

साफ है, इंडोनेशिया के एक वीडियो को जयपुर में हुई घटना का बताते हुए शेयर किया जा रहा है.  

 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement