फैक्ट चेक: फूल-माला से कुलदीप सिंह सेंगर के स्वागत वाली ये तस्वीर AI से बनाई गई है

उन्नाव रेप केस में कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें उनके जेल से बाहर आने के बाद फूल-माला से स्वागत किए जाने का दावा किया गया. आजतक फैक्ट चेक में सामने आया कि सेंगर अब भी जेल में हैं और वायरल तस्वीर एआई की मदद से बनाई गई है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जमानत मिलने पर जेल से बाहर आने के बाद उन्नाव रेप कांड के दोषी कुलदीप सिंह सेंगर का फूल-माला से स्वागत किया गया.
सच्चाई
सेंगर अभी भी जेल में हैं. ये तस्वीर असली नहीं है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानि AI की मदद से बनाया गया है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने हाल ही में उन्नाव रेप कांड के दोषी और पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा निलंबित करते हुए उसे जमानत दे दी. 

दरअसल सेंगर को 2019 में, उन्नाव रेप मामले में भारतीय दंड संहिता यानि आईपीसी के प्रावधान और 'पॉक्सो' में 'एग्रेवेटेड पेनिट्रेटिव सेक्‍शुअल असॉल्ट', यानी गंभीर यौन हिंसा के प्रावधान के तहत उम्र कैद की सजा दी गई थी. जब कोई ‘पब्लिक सर्वेन्ट’ यानि लोक सेवक ऐसे मामले में दोषी होता है तो उसे और सख्त सजा दी जाती है. कोर्ट के हालिया फैसले के मुताबिक सेंगर तकनीकी रूप से ‘लोक सेवक’ नहीं थे. वो एक विधायक थे और उन्हें आईपीसी (अब बीएनएस) या पॉक्सो के तहत परिभाषित 'लोक सेवक' नहीं माना जा सकता. लिहाजा उन पर लोक सेवकों के लिए निर्धारित कड़ी सजा के प्रावधान लागू नहीं होने चाहिए. हालांकि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत विधायकों और सांसदों को 'लोक सेवक' के रूप में मान्यता दी गई है.

Advertisement

इसी संदर्भ में सेंगर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है जिसमें वो फूल-माला पहने हुए तिहाड़ जेल के सामने अपने समर्थकों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए कई लोगों का कहना है कि जमानत मिलने पर जेल से बाहर के बाद सेंगर के समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया.

मिसाल के तौर पर फेसबुक पर एक व्यक्ति ने लिखा, “जघन्य अपराधी ओर रेपिस्ट कुलदीप सेंगर का जेल से बाहर निकलने पर कैसे फुल मालाऐ पहना कर स्वागत किया जा रहा है आक थू है ऐसे लोगों पर जो एक हत्यारे ब्लात्कारी का स्वागत इस तरह से करते हैं.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि सेंगर अभी भी जेल में हैं. ये तस्वीर AI की मदद से बनाई गई है.

कैसे पता की सच्चाई?

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंगर अभी भी जेल में ही हैं. उनके वकील कन्हैया सिंघल ने भी हमें बताया कि वो फिलहाल जेल में हैं और बाहर नहीं आए हैं. दरअसल उन्हें रेप के एक मामले में राहत मिली है लेकिन वो एक अन्य मामले में अब भी सजा काट रहे हैं. साल 2020 में उन्हें पीड़िता के पिता की हत्या के आरोप में 10 साल की सजा हुई थी. ऐसे में जेल से बाहर आने की बात बिल्कुल बेबुनियाद है.

इसके अलावा इस तस्वीर में कई गड़बड़ियां मौजूद हैं जिनसे पता चलता है कि इसे AI से बनाया गया है. मिसाल के तौर पर इसमें दिख रहे पोस्टर्स पर अटपटे-से शब्द लिखे हैं जिनका कोई अर्थ नहीं है. सेंगर के बगल में खड़े आदमी की उंगलियां अजीब-सी दिख रही हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें Gemini का लोगो साफ तौर पर दिख रहा है. Gemini गूगल का AI मॉडल है जिसके जरिए मनमाफिक तस्वीरें बनाई जा सकती हैं.

हमने AI डिटेक्शन टूल्स की मदद से इस तस्वीर को टेस्ट किया. Hive Moderation और Sightengine दोनों ही टूल्स ने इस तस्वीर के AI से बने होने की 99 फीसदी संभावना बताई. Gemini ने भी बताया कि इस तस्वीर को गूगल के AI टूल से बनाया या एडिट किया गया है. सेंगर के वकील ने भी इस तस्वीर को फर्जी बताया है.

Advertisement

साफ है कि फूल-माला से स्वागत वाली कुलदीप सिंह सेंगर की ये तस्वीर असली नहीं है. हालांकि बीते सालों में  ऐसे कई मामले देखे गए हैं जब दुष्कर्म के आरोपियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement