फैक्ट चेक: रामायण सीरियल का भजन नहीं गा रहे हैं ये विदेशी बच्चे, वीडियो के साथ की गई है छेड़छाड़

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम ने पाया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असल में वीडियो ब्रिटेन के एक रियलिटी शो ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट का है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दो विदेशी लड़के एक अंतरराष्ट्रीय शो में बेहद शानदार तरीके से रामायण सीरियल का भजन प्रस्तुत कर रहे हैं.
सच्चाई
वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहे ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली वीडियो में दोनों लड़के एक अंग्रेजी गाना गा रहे हैं.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है जिसमें दो विदेशी बच्चे माइक हाथ में लिए एक मंच पर रामानंद सागर के मशहूर सीरियल 'रामायण' का एक भजन गाते दिख रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है कि कैसे खूबसूरती से ये दोनों विदेशी लड़के रामायण का ये भजन प्रस्तुत कर रहे हैं. यही नहीं, ये भी दावा किया जा रहा है कि दोनों ही बच्चे हिंदी शब्दों का उच्चारण बहुत अच्छे तरीके से कर रहे हैं.

Advertisement


इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. असल में वीडियो ब्रिटेन के एक रियलिटी शो "ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट" का है. वीडियो में दिख रहे दोनों बच्चे हिंदी नहीं बल्कि अंग्रेजी गाना गा रहे हैं.

एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "ये रामायण का भजन दो विदेशी लड़कों ने गाया है. इन दोनों विदेशी लड़को में अद्भुत प्रतिभा है, रामायण भजन गा रहे दोनों ही बच्चों का हिंदी उच्चारण एकदम सही है, ये लड़के तालियों की गड़गड़ाहट के पात्र हैं."

क्या है सच्चाई?

कीवर्ड्स सर्च की मदद से खोजने पर हमें असली वीडियो 'ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट' के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर मिला. पूरा वीडियो देखने पर पता चला कि दोनों ही विदेशी बच्चे रामायण का भजन नहीं बल्कि एक अंग्रेजी गाना गा रहे हैं. इस कार्यक्रम में दोनों बच्चों ने अमेरिका के मशहूर आर्टिस्ट ट्विस्टा और फेथ एवंस  के एक अंग्रेजी गाने 'होप' को अपने अंदाज़ में पेश किया था.

 

Advertisement

दरअसल, ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट ब्रिटेन का एक लोकप्रिय रियलिटी शो है. वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों बच्चे 'बार्स' और 'मेलोडी' नाम से मशहूर हैं. इनका असली नाम ‘Leondre Devries’ और ‘Charlie Lenehan’ है. इन दोनों ने ब्रिटेन्स गॉट टैलेंट 2014 में भाग लिया था.

वीडियो में जिस भजन को एडिट कर के डाला गया है वह निर्माता-निर्देशक रामानंद सागर के चर्चित सीरियल रामायण के एक एपिसोड से लिया गया है. रामायण के उस एपिसोड में लव-कुश अपने माता-पिता राम और सीता के सामने ये भजन प्रस्तुत करते हैं, जिसे कविता कृष्णमूर्ति, हेमलता और रवींद्र जैन ने गाया है. वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में दरअसल, सीरियल का ओरिजिनल ट्रैक ही बज रहा है, जिसे कोई भी संगीतप्रेमी आसानी से पकड़ सकता है.

पड़ताल से ये साफ़ है कि वायरल वीडियो को एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से बदल कर लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है.

(सोनाली खट्टा के इनपुट के साथ.)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement