फैक्ट चेक: तलवारबाजी के करतब दिखाती ये महिला राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी नहीं हैं
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हो रहा है. इसमें एक महिला तलवारबाजी करती दिख रही है. कहा जा रहा है कि ये महिला डिप्टी सीएम दीया कुमारी है. लेकिन ये सच नहीं है.
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
वीडियो में दिख रही महिला गुजरात की निकिताबा राठौड़ हैं, न कि दीया कुमारी.
ज्योति द्विवेदी