फैक्ट चेक: हमास के हमले में नहीं हुई है इस इजराइली कपल की मौत, ये है पूरा सच

'आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि ये इजराइली कपल उस संगीत समारोह में मौजूद था और हमास के हमले से बचने के लिए झाड़ियों में छिप गया था. लेकिन दोनों जिंदा बच निकले थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये एक इजराइली कपल के आखिरी समय की फोटो है जिन्हें हमास के आतंकियों ने मार डाला.
सच्चाई
ये सच है कि ये इजराइली कपल उस संगीत समारोह में मौजूद था जहां हमास के हमले में कई लोग मारे जा चुके हैं. लेकिन ये कपल हमले से जिंदा बच निकला था.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

इजराइल-फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक कपल की भावुक कर देने वाली कहानी काफी वायरल है. इसके साथ एक फोटो शेयर हो रही है, जिसमें झाड़ियों के बीच लेटे एक युवक-युवती को किस करते देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि ये इस इजराइली कपल के अंतिम पलों की फोटो है, जिसके बाद उग्रवादी संगठन हमास ने दोनों को मार डाला. 

Advertisement

वायरल पोस्ट के अनुसार, फोटो अमित और नीर नाम के एक प्रेमी जोड़े की है, जो इजराइल में हमले की रात चल रहे संगीत समारोह में शामिल थे. लेकिन समारोह में आतंकियों ने हमला कर दिया और दोनों बचने के लिए झाड़ियों में छिप गए. जब दोनों को ये लगने लगा कि अब बच पाना नामुमकिन है तो उन्होंने अपने आखिरी पलों को मोबाइल में कैद कर लिया, जिससे दुनिया को हमास की क्रूरता दिखाई जा सके. पोस्ट के आखिर में लिखा है, “ईश्वर दोनों को मोक्ष प्रदान करें.” 

इस दावे के साथ ये फोटो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल हो रही है. लोग पोस्ट के कमेंट सेक्शन में दुख व्यक्त करते हुए “ओम शांति” लिख रहे हैं. 

“आजतक फैक्ट चेक” ने पाया कि ये सच है कि ये इजराइली कपल उस संगीत समारोह में मौजूद था और हमास के हमले से बचने के लिए झाड़ियों में छिप गया था. लेकिन दोनों जिंदा बच निकले थे. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड्स और रिवर्स सर्च की मदद से वायरल तस्वीर हमें मीडिया संस्था ‘मिरर’ की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट में मिली. 10 अक्टूबर को छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये कपल संगीत समारोह से अपनी जान बचाकर भाग निकला था. 

रिपोर्ट के अनुसार, गाजा-इजराइल की सीमा के पास चल रही इस म्यूजिक पार्टी में हमास ने सात अक्टूबर को हमला करके लगभग 260 लोगों को मार डाला था. हालांकि, अमित बार नाम की एक लड़की, उनके प्रेमी नीर और दोनों का एक दोस्त जीव किसी तरह जान बचाकर भागे निकले थे. 

लेकिन इस दौरान वो जीव से बिछड़ गए और झाड़ियों में छिप गए. दोनों बस गोलियों की आवाजें सुन रहे थे और लोगों को मरते-गिरते देख रहे थे. 

वायरल फोटो अमित ने खुद अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर की है और खौफ का पूरा मंजर हिब्रू भाषा में बताया है. इसके अलावा उन्होंने वायरल फोटो का भी जिक्र किया है. अमित ने लिखा है कि झाड़ियों में ये सेल्फी उनके प्रेमी नीर ने ली थी, जिसको लेकर वो काफी नाराज भी हुईं थी कि ऐसे खौफनाक समय पर ये फोटो खींचने का क्या मतलब है. 

लेकिन नीर ने कहा कि अगर उनकी जान चली जाती है तो ये फोटो उनके परिवारवालों के लिए एक याद बन जाएगी कि दोनों प्रेमी आखिरी समय तक साथ में थे. अमित के पोस्ट पर नीर ने कमेंट भी किया है कि वो अपने दोस्त जीव के सही सलामाल वापस लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं. 

Advertisement

हमने इंस्टाग्राम पर अमित बार से संपर्क भी किया. अमित ने ‘आजतक’ से इस बात की पुष्टि की है कि वो और उनका साथी नीर जीवित हैं. लेकिन उन्हें उनके लापता दोस्त के बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement