फैक्ट चेक: फ्रांस के राष्ट्रपति ने नहीं किया पीएम मोदी का अपमान, इवेंट का छोटा सा हिस्सा दिखाकर फैलाया गया भ्रम

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बीते कुछ दिनों से लगातार वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि जब पीएम मोदी फ्रांस के दौरे पर थे तो फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने उनका अपमान किया. जब हमने वीडियो की पड़ताल की तो हकीकत कुछ और निकली

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी से हाथ न मिलाते हुए वैश्विक मंच पर उनकी बेइज्जती की.
सच्चाई
मैक्रों ने पीएम मोदी की बेइज्जती नहीं की. बल्कि उन्होंने इस इवेंट में मोदी के साथ ही एंट्री ली थी. मैक्रों ने उन्हें स्टेज पर भी बुलाया था और हाथ मिलाकर व गले मिलकर उनका अभिवादन किया था.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन के फ्रांस दौरे पर गए थे जहां राजधानी पेरिस में उन्होंने AI एक्शन समिट में हिस्सा लिया. अब इसी सम्मेलन के एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी की वैश्विक मंच पर बेइज्जती की.

वीडियो देख कर ऐसा लगता है कि मैक्रों, अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से हाथ मिलाते हैं और कुछ अन्य नेताओं का अभिवादन करते हैं, लेकिन इसी दौरान वो पहली कतार में बैठे पीएम मोदी से हाथ नहीं मिलाते और आगे बढ़ जाते हैं.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स यूजर्स लिख रहे हैं, "ये सब क्या देखना पड़ रहा है? इमैनुएल मैक्रों ने हमारे प्रधानमंत्री जी से हाथ भी नही मिलाया? ये देश का अपमान है".

इस कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक  पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं. सैकड़ों लोगों का यही दावा है कि मैक्रों‌‌ ने मोदी को अनदेखा किया और उनका अपमान किया.

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को अनदेखा नहीं किया. बल्कि मोदी ने इस इवेंट में मैक्रों‌‌ के साथ ही एंट्री ली थी. मैक्रों ने उन्हें स्टेज पर भी बुलाया था और हाथ मिलाकर व गले मिलकर उनका अभिवादन किया था.

कैसे पता की सच्चाई? 

खबरों के मुताबिक पीएम मोदी पेरिस में 11 फरवरी को AI एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता कर रहे थे. इस इवेंट की शुरुआत 10 फरवरी को राष्ट्रपति मैक्रों‌‌ की ओर से आयोजित किए गए डिनर से हुई जिसमें दुनिया भर के बड़े नेता शामिल हुए.

Advertisement

इस AI समिट की शुरुआत 11 फरवरी को पीएम मोदी के भाषण से हुई. मोदी ने एक्स पर इस समिट की तस्वीर भी शेयर की जिसमें मैक्रों‌‌ उन्हें गले लगाते और हाथ मिलाते दिख रहे हैं. 

न्यूज एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस ने 11 फरवरी को इस समिट की यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग की थी. वीडियो की शुरुआत में कुछ मिनट बाद जब सभी लोग बैठ जाते हैं, तब पीएम मोदी, मैक्रों‌‌ के साथ इवेंट में एंट्री लेते हुए दिखते हैं.

वायरल वीडियो वाले हिस्से को इस लाइव स्ट्रीम के वीडियो में 9.45 मिनट पर देखा जा सकता है. यहां मैक्रों‌‌ सबसे पहले जेडी वेंस से हाथ मिलाते हैं और फिर लातविया के राष्ट्रपति एडगर्स रिंकेविक्स से मिलते हैं जो पीएम मोदी के पीछे बैठे दिख रहे हैं. इसके बाद में मैक्रों‌‌ अन्य मेहमानों से मिलने के लिए आगे बढ़ जाते हैं.

इसके बाद मैक्रों‌‌ मंच पर आते हैं और थोड़ा बोलने के बाद वो मोदी से हाथ मिलाकर गले मिलते हुए उन्हें मंच पर आमंत्रित करते हैं. इसके बाद मोदी अपना भाषण देते हैं.

खबरों में बताया गया है कि पेरिस के ग्रैंड पैलेस में हुए इस सम्मेलन में विश्व के बड़े-बड़े नेता जैसे जेडी वेंस, चीन के उप प्रधानमंत्री झांग गुओकिंग, यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन शामिल हुए थे. सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई भी आए थे. भारत और फ्रांस की सह अध्यक्षता में हुए इस समिट में नौकरियों, गवर्नेंस और समाज पर AI के प्रभाव को लेकर चर्चा हुई थी.

Advertisement

इमैनुएल मैक्रों ने भी 11 फरवरी को एक्स एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो समिट से पहले डिनर पर पीएम मोदी और जेडी वेंस का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए दिख रहे हैं.   

 

 

इससे यह बात साफ हो जाती है कि पूरे इवेंट का एक छोटा सा हिस्सा दिखाकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है.  

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement