फैक्ट चेक: यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता का वीडियो किसान आंदोलन में मारे गए शुभकरण सिंह का बताकर हुआ वायरल

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि यह वीडियो शुभकरण सिंह का नहीं बल्कि राजस्थान यूथ कांग्रेस के एक नेता कार्तिक चौधरी का है. कार्तिक, बीते दिनों जयपुर में हुए कांग्रेस के एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में घायल हो गए थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो शुभकरण सिंह का है जिनकी मौजूदा किसान आंदोलन में सिर में गोली लगने से मौत हो गई है.
सच्चाई
यह वीडियो शुभकरण सिंह का नहीं बल्कि राजस्थान यूथ कांग्रेस के एक नेता कार्तिक चौधरी का है. कार्तिक, बीते दिनों जयपुर में हुए कांग्रेस के एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में घायल हो गए थे.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

किसान आंदोलन के दौरान शुभकरण सिंह नाम के एक युवा आंदोलनकारी की मौत से इस प्रदर्शन में एक नया मोड़ आ गया है. बताया जा रहा है कि शुभकरण की मौत सिर में गोली लगने से हुई है.

अब इसी के मद्देनजर शुभकरण का बताकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति को बेसुध होकर जमीन पर पड़ा देखा जा सकता है. कुछ लोग उसे सहारा दिए हुए हैं. व्यक्ति बड़ी मुश्किल से बोल रहा है कि उसे बहुत मारा गया है.

Advertisement

साथ में लिखा है कि यह पंजाब-हरियाणा की खनौरी बॉर्डर का वीडियो है, जहां गोली लगने से 20 वर्षीय शुभकरण सिंह की मौत हो गई. इंस्टाग्राम और फेसबुक पर इस दावे के साथ यह वीडियो तमाम लोग शेयर कर चुके हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि यह वीडियो शुभकरण सिंह का नहीं बल्कि राजस्थान यूथ कांग्रेस के एक नेता कार्तिक चौधरी का है. कार्तिक, बीते दिनों जयपुर में हुए कांग्रेस के एक प्रदर्शन के दौरान पुलिस कार्रवाई में घायल हो गए थे.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है कि यह वीडियो जयपुर में हुए यूथ कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन का है. इसके बाद सर्च करने पर हमें जयपुर में 21 फरवरी को हुए यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर छपीं तमाम खबरें मिलीं.

Advertisement

कांग्रेस ने यह प्रदर्शन रोजगार और किसानों को सम्मान देने के मुद्दे को लेकर किया था. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे थे. इसी को लेकर उनकी पुलिस से झड़प हो गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया.

इस जानकारी से हमें क्लू मिला कि हो सकता है कि यह वीडियो भी यूथ कांग्रेस के इसी प्रदर्शन का हो. इस बात को जानने के लिए हमने राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और संगरिया से विधायक अभिमन्यु पूनिया से बात की.

उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति कार्तिक चौधरी नाम के एक यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं. और वह जयपुर में हुए प्रदर्शन में मौजूद थे. यूथ कांग्रेस के एक अन्य कार्यकर्ता अशोक कसाना ने भी हमें इस बात की पुष्टि की.

वीडियो को लेकर हमने खुद कार्तिक चौधरी से भी संपर्क किया. कार्तिक ने हमें यह बात स्पष्ट कर दी कि यह वीडियो उन्हीं का है और जयपुर में हुए विरोध प्रदर्शन का है.

उनका कहना था कि प्रदर्शन में हुई पुलिस कार्रवाई में उन्हें काफी चोटें आई थीं. उनका हाथ फैक्चर हो गया था. एक दिन उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा. कार्तिक ने वायरल वीडियो से ही मिलता-जुलता एक दूसरा वीडियो 21 फरवरी को अपने एक्स हैंडल से शेयर किया था.

Advertisement

कार्तिक चौधरी राजस्थान के राजसमंद के रहने वाले हैं और इसी जगह से आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी से टिकट की मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement