मीडिया संस्थान 'जी न्यूज' के 29 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में कार में बैठा एक व्यक्ति खिड़की से बाहर थूकता हुआ दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति 'जी न्यूज' का कर्मचारी है और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
'जी न्यूज' ने हाल ही स्टेटमेंट जारी कर 29 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी. इन सभी कर्मचारियों का इलाज जारी है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर करीब आठ साल पुरानी है और इसका कोरोना वायरस से कोई लेना-देना नहीं है. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक यूजर "Naseem Ali" ने यह तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा: "जी टीवी का कर्मचारी जो कोरोना पॉजिटिव भी है वो सरेआम थूकता हुआ पाया गया है." खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 12000 से ज्यादा लोग शेयर कर चुके थे.
AFWA की पड़ताल
वायरल हो रही तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि यह तस्वीर करीब आठ साल पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है. हमें 2012 में बेंगलूरु में सार्वजनिक स्थलों पर थूकने व पेशाब करने को लेकर छपे एक आर्टिकल के साथ यह तस्वीर मिली. इस आर्टिकल के साथ भी तस्वीर को प्रतीकात्मक तस्वीर के रूप में इस्तेमाल किया गया था. यह तस्वीर कब और कहां ली गई थी यह बता पाना मुश्किल है, लेकिन तस्वीर आठ साल पुरानी होने के कारण यह कहना ठीक होगा कि इस तस्वीर का कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है.
अमनप्रीत कौर