फैक्ट चेक: मनोहर लाल खट्टर को भावुक होते दिखाता ये वीडियो तीन साल पुराना है, उनके CM पद से हटने से नहीं है कोई लेना-देना

हरियाणा की राजनीति में हुई हलचल के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री पद की कुर्सी जाने के बाद मनोहर लाल खट्टर के आंसू निकल पड़े. वीडियो में खट्टर को किसी सभा में भावुक होकर भाषण देते हुए देखा जा सकता है. हालांकि ये वीडियो काफी पुराना है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद मनोहर लाल खट्टर रो पड़े.
सच्चाई
ये वीडियो 2021 का है और इसका मनोहर लाल खट्टर के सीएम पद से इस्तीफा देने से कोई लेना-देना नहीं है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली ,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

क्या हरियाणा के मुख्यमंत्री की कुर्सी जाने के बाद बीजेपी नेता मनोहर लाल खट्टर के आंसू निकल पड़े? हरियाणा की राजनीति में हुई हलचल के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. वीडियो में खट्टर को किसी सभा में भावुक होकर भाषण देते हुए देखा जा सकता है. वो बोल रहे हैं कि पूरी रात उन्हें नींद नहीं आई. 

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग लिख रहे हैं कि “मनोहर लाल खट्टर के आंसू भारी पड़ेंगे मोदी जी! पहले शिवराज सिंह चौहान को रुलाया और अब खट्टर काका और साथ में अनिल विज को भी.” 

गौरतलब है कि मनोहर लाल खट्टर ने 12 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी ने खट्टर की जगह नायब सैनी को हरियाणा का नया मुख्यमंत्री बनाया है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस बदलाव से हरियाणा के वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल विज नाराज हैं. वो नए सीएम की शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे. 

वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो 2021 का है और इसका मनोहर लाल खट्टर के सीएम पद से हटने से कोई लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के स्क्रीनग्रैब को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका एक लंबा वर्जन यूट्यूब पर 'मोजो स्टोरी' नाम के एक चैनल पर 10 मार्च 2021 को अपलोड हुआ मिला. 2 मिनट 16 सेकंड लंबे इस वीडियो में खट्टर कहते हैं कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक विरोध प्रदर्शन के दौरान ट्रैक्टर पर बैठे हुए थे और उस ट्रैक्टर को महिला विधायक समेत कुछ और महिलांए खींच रही थीं. ये बताते हुए खट्टर भावुक हो गए थे.

 


वीडियो में खट्टर ने कहा कि जब उन्होंने इस दृश्य को देखा तो वो रात भर सो नहीं पाए, आखिर ऐसा काम कोई कैसे करा सकता है. वायरल वीडियो वाले हिस्से को 0:07 सेकंड से लेकर 0:24 सेकंड पर देखा जा सकता है. 

हमने जब कीवर्ड की मदद से इस घटना से जुड़ी मीडिया रिपोर्ट्स को खोजा तो हमें मार्च 2021 में छपी ऐसी कई रिपोर्ट्स मिली जिसमें इस मामले का जिक्र है. "टाइम्स नाउ नवभारत" की रिपोर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन हरियाणा विधानसभा के सामने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्रैक्टर पर बैठकर प्रर्दशन कर रहे थे. प्रर्दशन में कांग्रेस की एक महिला विधायक के साथ कुछ अन्य महिलाएं भी थीं. 

Advertisement

इस दौरान हुड्डा के ट्रैक्टर को इन्हीं महिलाओं ने खींचा था. इसी घटना को लेकर खट्टर भावुक हो गए और कहा कि कोई भी पार्टी इस तरह से संवेदनहीन कैसे हो सकती है. उस समय महिला आयोग ने भी इस मामले को लेकर हुड्डा की आलोचना की थी. साफ है, मनोहर लाल खट्टर के भावुक होने वाले तीन साल पुराने वीडियो को अभी का बताकर भ्रामक दावा किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----
(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement