फैक्ट चेक: ब्राजील की सड़क धंसने का वीडियो, अयोध्या के रामपथ का बताकर हुआ वायरल

वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा है, “सोशल मीडिया से पता चला है कि यह वीडियो अयोध्या के राम पथ का है. इसे बहुत ऊँचे खर्च से बनाया गया है. पंच महाभूतों से परे महावतारी नरेंद्र मोदी ने इस सबका उद्घाटन किया था. हाल देखिये”. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये अयोध्या का नहीं बल्कि दो साल पुराना ब्राजील का वीडियो है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कैसे अयोध्या के नवनिर्मित रामपथ की सड़क धंसने के कारण एक महिला गड्ढे में गिर गई.
सच्चाई
ये अयोध्या का नहीं बल्कि दो साल पुराना ब्राजील का वीडियो है. हालांकि, हाल फिलहाल में बारिश के बाद अयोध्या के रामपथ पर भी कई जगहों पर सड़क धंस गई थी.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

अयोध्या का बताकर सोशल मीडिया पर विचलित कर देने वाला एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो किसी सड़क का है जहां से एक महिला निकलते हुए दिख रही है. लेकिन अचानक सड़क का एक हिस्सा धंस जाता है और महिला उसके भीतर भरे पानी में गिर जाती है.

कहा ये जा रहा है कि ये वीडियो अयोध्या के नवनिर्मित रामपथ का है जिसे 844 करोड़ की लागत से बनाया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए पीएम मोदी की आलोचना की जा रही है कि कैसे पहली बारिश में अयोध्या में हुए विकास की पोल खुल गई. 

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने फेसबुक पर लिखा है, “सोशल मीडिया से पता चला है कि यह वीडियो अयोध्या के राम पथ का है. इसे बहुत ऊँचे खर्च से बनाया गया है. पंच महाभूतों से परे महावतारी नरेंद्र मोदी ने इस सबका उद्घाटन किया था. हाल देखिये.”. वायरल पोस्ट का आर्कइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये अयोध्या का नहीं बल्कि दो साल पुराना ब्राजील का वीडियो है. हालांकि, हाल फिलहाल में बारिश के बाद अयोध्या के रामपथ पर भी कई जगहों पर सड़क धंस गई थी. 

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसे लेकर जून 2022 में छपी ब्राजील की कई रिपोर्ट्स मिलीं. मीडिया संस्था ‘O Povo’ की खबर के मुताबिक, ये घटना ब्राजील के कैस्कावेल शहर की है जहां मारिया रोसिलीन नाम की एक महिला सड़क धंसने से बने गड्ढे में गिर गई थी.

Advertisement

महिला को वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाला था जैसा कि वायरल वीडियो में भी दिख रहा है. खबरों में लिखा है कि इस सड़क का जो हिस्सा धंसा था उसका निर्माण थोड़े समय पहले हुआ था. इसी वजह से जब महिला उस हिस्से के ऊपर से निकली तो वो धंस गया.  

ब्राजील की मीडिया संस्था UOL ने भी इस बारे में एक वीडियो रिपोर्ट 3 जून 2022 को यूट्यूब पर शेयर की थी. अयोध्या पुलिस ने भी वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का एक्स पर खंडन किया है और फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है. 

 पिछसे हफ्ते अयोध्या में हुई भारी बारिश के बाद रामपथ पर कई जगह सड़क धंस गई, जिससे जलभराव हो गया. मामले में सीएम योगी के आदेश पर छह पीडब्ल्यूडी और जल निगम के अधिकारियों को ससपेंड कर दिया गया है. ‘टाइम्स नाउ’ की खबर के अनुसार, गुजरात की एक कंपनी को भी नोटिस दिया गया है जिसके पास इलाके के रख-रखाव का जिम्मा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement