फैक्ट चेक: इस वीडियो का लश्कर-ए-तैयबा आतंकी अल्ताफ लाली के एनकाउंटर से नहीं है कोई संबंध

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुधवार को कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक और एनकाउंटर किया जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक टॉप आतंकी अल्ताफ लाली मारा गया. अब अल्ताफ लाली के एनकाउंटर से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सेना के जवान एक डेड बॉडी को डंडे से लटकाकर कहीं से लाते दिख रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में जिस डेड बॉडी को सेना के जवान ले जा रहे हैं वो लश्कर-ए-तैयबा के टॉप आतंकी अल्ताफ लाली की है जो 25 अप्रैल को बांदीपोरा में हुए एनकाउंटर में मारा गया.
सच्चाई
वीडियो का अल्ताफ लाली के एनकाउंटर से कोई लेना-देना नहीं है. ये 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:31 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बुधवार को कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक और एनकाउंटर किया जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक टॉप आतंकी अल्ताफ लाली मारा गया. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ बांदीपोरा जिले में हुई. पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का ये चौथा एनकाउंटर है.

अब अल्ताफ लाली के एनकाउंटर से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सेना के जवान एक डेड बॉडी को डंडे से लटकाकर कहीं से लाते दिख रहे हैं. आसपास सेना की वर्दी में कई और लोग भी दिख रहे हैं. आपस में ये लोग हिंदी में बात कर रहे हैं. वीडियो के साथ कहा जा रहा ये लाश अल्ताफ लाली की है जिसे सेना ने मार गिराया.

Advertisement

 

 

वीडियो को पोस्ट करते हुए लोग लिख रहे हैं, “आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अल्ताफ लाली को “कुत्ते से बदतर” मारा गया! ऐसे ही ढूंढ ढूंढ कर सुअरों का सफाया किया जाएगा!”.  इस कैप्शन के साथ वीडियो को फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स पर खूब शेयर किया जा रहा है. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो का अल्ताफ लाली के एनकाउंटर से कोई लेना-देना नहीं है. ये 2020 से इंटरनेट पर मौजूद है.

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें 7 मई, 2020 के एक एक्स पोस्ट में मिला. यहां वीडियो के साथ कोई और जानकारी नहीं दी गई है.

इससे ये बात साफ हो जाती है कि वीडियो अल्ताफ लाली का एनकाउंटर होने के सालों पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. वीडियो लाली की डेड बॉडी का नहीं हो सकता.

Advertisement

हमे ये नहीं पता चल पाया कि वीडियो कहां का है और इसके पीछे की कहानी क्या है. लेकिन कम से कम पांच साल पुराना है, अभी का नहीं. 

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement