फैक्ट चेक: साधुओं की आपसी मारपीट में पुजारी घायल, सांप्रदायिक रंग देकर तस्वीरें वायरल

सोशल मीडिया पर एक घायल पुजारी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें पुजारी के सिर और चेहरे से खून बह रहा है. तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के वृंदावन का मामला है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वृंदावन के इमलीतला मंदिर के एक पुजारी पर बेरहमी से हमला किया गया; हमलावरों में बांग्लादेशी भी शामिल हैं.
सच्चाई
पुजारी तमाल कृष्ण दास को आपसी विवाद में उसी मठ के अन्य साधुओं ने पीटा था. यह घटना सांप्रदायिक नहीं है.

अमनप्रीत कौर

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

सोशल मीडिया पर एक घायल पुजारी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें पुजारी के सिर और चेहरे से खून बह रहा है. तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित इमलीतला मठ के पुजारी पर कुछ गुंडों ने हमला किया जिनमें बांग्लादेशी भी शामिल हैं. दावा यह भी है कि पुलिस इस मामले को दबा रही है.

Advertisement

तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा है, “वृंदावन के पुजारी पर क्रूर हमला: यूपी के वृंदावन में इमलीतला मंदिर के मुख्य पुजारी और वैष्णव संत तमाल कृष्ण दास पर गुंडों ने बेरहमी से हमला किया. बताया जा रहा है कि हमलावरों में से दो बांग्लादेशी हैं, जबकि अन्य बाहरी हैं. सभी हमलावर फरार हैं. मथुरा पुलिस मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है. लोगों से अपील है कि इस पोस्ट को जितना संभव हो, उतना शेयर करें.”

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि इन तस्वीरों के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. पुलिस के अनुसार, वृंदावन के इमलीतला में गौड़ीय मठ के पुजारी पर हमला साधुओं के अंदरूनी विवाद का नतीजा था और यह घटना सांप्रदायिक नहीं है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. यह पोस्ट फेसबुक और ट्विटर पर वायरल हो रही है.

Advertisement

AFWA की पड़ताल

वायरल तस्वीरों में से एक तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें “Sudarshan News” के पत्रकार अंकित त्रिवेदी का एक ​ट्वीट मिला, जिन्होंने इसी दावे के साथ तस्वीरें पोस्ट की हैं. बाद में मथुरा पुलिस की प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया. मथुरा पुलिस ने इस घटना के सांप्रदायिक होने या इसमें बांग्लादेशियों के शामिल होने से इनकार किया.

मथुरा पुलिस ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर का बयान है. अपने बयान में इंस्पेक्टर कह रहे हैं कि घायल पुजारी की पहचान तमाल कृष्ण दास के रूप में हुई है. वृंदावन में इमलीतला के गौड़िया मठ में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीपी साधु के समर्थकों ने तमाल दास के साथ मारपीट की, ​नतीजतन तमाल दास को चोटें आई हैं. तमाल कृष्ण दास मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष हैं.

AFWA ने मथुरा के डीएसपी रमेश तिवारी से संपर्क किया, जिन्होंने हमें बताया कि मंदिर के एक कमरे को खोलने को लेकर विवाद हुआ था. दास ने मठ के कुछ कमरों को बंद किया हुआ था. 11 मई को गार्ड कमरा खोलने आया तो दास ने उसे रोक दिया, इसके बाद बीपी साधु के समर्थकों ने दास पर हमला बोल दिया.

मुख्य आरोपी सच्चिदानंद को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है, जबकि गोविंदा और जगन्नाथ फरार हैं. जब यह मारपीट हुई उस समय बीपी साधु शहर में मौजूद नहीं थे. स्टोरी लिखे जाने तक दास की तरफ से कोई एफआईआर नहीं लिखाई गई है. मथुरा पुलिस ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर वायरल हो रहे दावे का खंडन किया है.

Advertisement

जाहिर है कि वृंदावन के इमलीतला में मठ के पुजारी तमाल कृष्ण दास को आपसी विवाद में उसी मठ के अन्य साधुओं ने पीटा था. यह घटना सांप्रदायिक नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement