फैक्ट चेक: लखनऊ में मछलियों की बारिश होने के दावे का सच ये है
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मछलियों की बारिश हुई है. आजतक की फैक्ट चेक टीम ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तो कुछ और ही सच्चाई सामने आई.
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
ये ईरान के यासुज शहर का मई 2024 का वीडियो है. ये कहना मुश्किल है कि वहां वाकई आसमान से मछलियां बरसी थीं या वीडियो में कुछ फर्जीवाड़ा किया गया है. लेकिन बवंडर होने पर ऐसा होना मुमकिन है.
अर्जुन डियोडिया