कोरोना वायरस संकट के दौरान हवाई यात्रा की मांग में कमी आने के कारण ब्रिटिश एयरवेज (बीए) ने दो अप्रैल को अपने 42,000 कर्मचारियों में से 30,000 को अवकाश (फर्लो) पर भेज दिया था. एक महीने से भी कम समय में यूके एयरलाइन ने अपने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा कि लगभग 12,000 कर्मचारी ‘छंटनी’ का सामना करेंगे.
इस निर्णय की कर्मचारी संघों, विमान कर्मियों और यहां तक कि सांसदों ने भी निंदा की और ब्रिटिश एयरवेज से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने को कहा. इसी बीच, एक दो मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि एयरलाइन ने 15 जून से अपने पूरे वर्कफोर्स को निलंबित कर दिया है. वीडियो को ब्रिटिश एयरवेज के कर्मचारियों के विदाई संदेश के रूप में शेयर किया जा रहा है, जैसे कि एयरलाइन का परिचालन बंद हो गया हो.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह वीडियो एक यूट्यूब चैनल ने पोस्ट किया है जिसका नाम कर्मचारी संघ के नाम से मिलता-जुलता है. ब्रिटिश एयरवेज ने छंटनी करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन अभी तक इस पर अमल नहीं किया गया है. एयरलाइन ने अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की है.
कई फेसबुक यूजर्स जैसे “Jamal Comm Aviation” ने वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ब्रिटिश एयरवेज के स्टाफ की तरफ से थैंक यू एंड गुडबाय!!!” पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
AFWA की पड़ताल
इस दावे की पुष्टि के लिए हमने ब्रिटिश एयरवेज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगाला. हमें कर्मचारियों की बर्खास्तगी या एयरलाइन की सेवाएं बंद करने, यहां तक कि सेवाओं को कम करने से संबंधित कोई वीडियो नहीं मिला. बल्कि ब्रिटिश एयरवेज ने अपनी सेवाओं की बहाली पर एक वीडियो जरूर पोस्ट किया है. “बोर्ड पर आपका स्वागत करने के लिए तत्पर” शीर्षक के साथ यह वीडियो 20 जून को अपलोड किया गया था.
हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स में से एक को रिवर्स सर्च किया और पाया कि यह वीडियो यूट्यूब पर पहली बार 13 जून को एक चैनल “Unite the Union Yout” ने अपलोड किया था.
इस यूट्यूब चैनल का नाम कर्मचारी यूनियन “Unite the Union” से मिलता-जुलता है. यह कर्मचारी यूनियन ब्रिटेन का है और इसका आधिकारिक यूट्यूब चैनल यहां देखा जा सकता है. वायरल वीडियो इस यूट्यूब चैनल पर मौजूद नहीं है.
ब्रिटिश एयरवेज में छंटनी
खबरों के मुताबिक, बीबीसी न्यूज ने 1 अप्रैल को बताया था कि ब्रिटिश एयरवेज 36,000 कर्मचारियों के निलंबन की घोषणा करने वाली है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 की वजह से आए संकट से बचने के लिए एयरलाइन, Unite the Union के साथ इस समझौते पर पहुंची है कि केबिन क्रू, ग्राउंड स्टाफ, इंजीनियरों और मुख्य कार्यालय में काम करने वालों में से 80 प्रतिशत कर्मचारियों को निलंबित कर दिया जाए. हालांकि इससे इन लोगों की नौकरियां समाप्त नहीं होंगी.
हालांकि, 28 अप्रैल को बीबीसी न्यूज ने फिर से रिपोर्ट किया कि ब्रिटिश एयरवेज ने 12,000 कर्मचारियों की छंटनी का प्रस्ताव रखा है. इसके चलते कुछ सांसदों ने एयरलाइन को “राष्ट्रीय शर्म” कहा. लेकिन अभी तक नौकरी में कटौती के प्रस्ताव को लागू करने से जुड़ी कोई रिपोर्ट नहीं आई है.
हालांकि, इस मामले में छंटनी की सटीक संख्या को लेकर भी भ्रम बना रहा. latestreports का कहना है कि ब्रिटिश एयरवेज ने स्पष्ट किया है कि छंटनी करने की कोई निश्चित संख्या नहीं है और जो आंकड़े सामने आए हैं वे सिर्फ प्रस्ताव हैं.
एक बयान में ब्रिटिश एयरवेज ने कहा, “हम ज्यादा से ज्यादा नौकरियों को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. हमने कर्मचारी यूनियन को हमारे प्रस्तावों को लेकर परामर्श करने के लिए बुलाया है. पायलट यूनियन भी हमसे चर्चा कर रहे हैं. एक साथ काम करते हुए हम ज्यादा नौकरियां बचा सकते हैं क्योंकि हम एक नए भविष्य की तैयारी कर रहे हैं.”
स्पष्ट है कि ब्रिटिश एयरवेज ने नौकरियों में छंटनी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इस पर अब तक अमल नहीं हुआ है. वायरल वीडियो जिस यूट्यूब चैनल ने पोस्ट किया है, वह कर्मचारी यूनियन का नहीं है, बल्कि उसका नाम कर्मचारी यूनियन से मिलता-जुलता है.
अमनप्रीत कौर