फैक्ट चेक: गाय का कटा सिर ले जा रहे लोगों का ये वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बांग्लादेश का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहे दोनों लड़कों के साथ एक अन्य व्यक्ति भी है जो कड़ाही और करछी पकड़े है. तीनों खूब हंस रहे हैं और बांग्ला भाषा में कुछ बातचीत कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि ये लोग गाय के सिर को पकाकर खाने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बर्तन में गाय के कटे सिर को लेकर दौड़ रहे लोगों का ये वीडियो पश्चिम बंगाल का है.
सच्चाई
ये वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बांग्लादेश का है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:07 PM IST

एक बेहद विचलित कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल का बताकर शेयर किया जा है. इसमें किसी ग्रामीण इलाके में दो लड़कों को एक बर्तन लेकर दौड़ते देखा जा सकता है. चौंकाने वाली बात ये है कि बर्तन में गाय का कटा हुआ सिर रखा हुआ दिख रहा है.

वीडियो में दिख रहे दोनों लड़कों के साथ एक अन्य व्यक्ति भी है जो कड़ाही और करछी पकड़े है. तीनों खूब हंस रहे हैं और बांग्ला भाषा में कुछ बातचीत कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि ये लोग गाय के सिर को पकाकर खाने की तैयारी कर रहे हैं. 

Advertisement

वीडियो के जरिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा जा रहा है कि कैसे खुलेआम उनके राज्य में गौमाता को काटा जा रहा है.एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो के साथ लिखा, “जहां- जहां पर हिंदू विरोधी सरकार होता है गौ माता को खुले आम काटा जा रहा है और ये अधर्मी को सरकार कुछ नहीं करता है क्यू की ममता बनर्जी जैसा मुख्यमंत्री इनके गोद में जाकर बैठ जाते है”.


फेसबुक पर भी ये पोस्ट कई लोगों ने शेयर किया है. ऐसे ही एक वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल का नहीं, बांग्लादेश का है.

कैसे पता की सच्चाई? 

वीडियो को बांग्ला कीवर्ड्स की मदद सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर “A Ghost Team” नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. इस चैनल पर वायरल वीडियो का लंबे वर्जन 20 सितंबर, 2023 को अपलोड किया गया था. वीडियो के टाइटल में लिखा है कि ये बीफ कुकिंग रेसिपी है.

Advertisement

इस चैनल पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं जिनमें वीडियो में दिख रहे तीनों लोगों को अजीबो-गरीब तरीके से जानवरों या नॉन वेज खाने को पकाते देखा जा सकता है.

हमें इस चैनल का फेसबुक पेज भी मिला. यहां लोकेशन, नाटोर, बांग्लादेश बताई गई है. फेसबुक पेज के बायो में ‘Prank TV26’ नाम के एक दूसरे यूट्यूब चैनल का लिंक भी दिया गया है.


खोजने पर हमें गूगल सपोर्ट पर इस चैनल के मोनेटाइजेशन (यानी यूट्यूब वीडियोज के जरिये कमाई करने की प्रक्रिया) से संबंधित एक शिकायत मिली. शिकायत में किसी ‘Romjan hossan Mithun’ का नाम लिखा हुआ है.

हमें फेसबुक पर इस नाम का एक अकाउंट मिला. इसकी कवर फोटो में एक लड़के की तस्वीर के साथ ‘Prank TV26’ लिखा है. यही फोटो ‘Prank TV26’ के फेसबुक पेज पर भी देखी जा सकती है. इससे ये समझ आता है कि ‘Romjan hossan Mithun’, ‘Prank TV26’ और “A Ghost Team” - तीनों का आपस में कनेक्शन है.  


इसके अलावा, इस यूट्यूब चैनल के वीडियोज से हमें ऐसे कुछ अन्य सबूत भी मिले जिनसे इस चैनल का बांग्लादेश कनेक्शन होने की पुष्टि होती है. जैसे कि एक वीडियो में बांग्लादेश में बेचे जाने वाले क्लोजअप टूथपेस्ट को देखा जा सकता है. एक दूसरे वीडियो में बांग्लादेश पुलिस की गाड़ी भी नजर आ रही है.  

Advertisement

 

 

हालांकि इस यूट्यूब चैनल  के एबाउट सेक्शन में लोकेशन भारत बताई गई है. ऐसा क्यों लिखा है, इस बात का जवाब चैनल चलाने वाले ही दे सकते हैं. हमनें इस चैनल से संपर्क करने की कोशिश भी की है. अगर उनका जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट कर दिया जाएगा.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement