फैक्ट चेक: भारी जनसैलाब के इस वीडियो का INDIA ब्लॉक से नहीं है कोई ताल्लुक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये जनसैलाब तानाशाह के अंत की इशारा है? आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी राजनीतिक पार्टी की रैली का नहीं है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के समर्थन में उमड़े जनसैलाब का वीडियो है.
सच्चाई
ये किसी राजनीतिक पार्टी की रैली का नहीं है, बल्कि आंध्र प्रदेश में हुई एक ईसाई प्रार्थना सभा में जुटे लोगों का वीडियो है.

संजना सक्सेना

  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

किसी मैदान में मौजूद भारी भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ लोगों की मानें तो ये जनसैलाब विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के समर्थन में उमड़ा था. कांग्रेस नेता हरीश मीणा समेत कई लोगों ने इस वीडियो को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चल रही विपक्षी गठबंधन की लहर का सबूत बताया है.

फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “ये जनसैलाब तानाशाह के अंत की इशारा है? #INDIAAlliance #PoliticalNews.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement


आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो किसी राजनीतिक पार्टी की रैली का नहीं है. दरअसल, ये भीड़ आंध्र प्रदेश में हुए एक कार्यक्रम में जुटी थी, जिसे ईसाई संगठन ‘होसन्ना मिनिस्ट्रीस’ ने मार्च 2024 में आयोजित किया था.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका लंबा वर्जन 11 मार्च, 2024 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. इसमें भीड़ के पास मौजूद स्टेज पर एक गुलाबी बोर्ड भी लगा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को ‘होसन्ना फेलोशिप’ नाम के एक फेसबुक पेज ने शेयर करते हुए लिखा, “होसन्ना मिनिस्ट्रीस की ओर से आयोजित टैबरनेकल का 47वां अंतर्राष्ट्रीय पर्व सफलतापूर्वक पूरा हुआ.”



होसन्ना मिनिस्ट्रीस एक ईसाई संगठन है, जिसका हेडक्वार्टर आंध्र प्रदेश के गुन्टूर शहर में है. ये संगठन हर साल मार्च में एक कार्यक्रम का आयोजन करता है, जिसमें भारी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं. ये कार्यक्रम ‘फीस्ट ऑफ टैबरनेकल्स’ नामक पर्व के मौके पर आयोजित किया जाता है.  

Advertisement

‘फीस्ट ऑफ टैबरनेकल्स’ यहूदियों का एक त्योहार है जो पूरे एक हफ्ते चलता है. इस त्योहार को ईसाई भी मनाते हैं और बड़ी संख्या में ईसाई तीर्थयात्री इस त्योहार के दौरान इजरायल जाते हैं.

इसके बाद हमें होसन्ना मिनिस्ट्रीस का इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. यहां 24 फरवरी, 2024 के एक पोस्ट में जानकारी दी गई है कि 7 मार्च, 2024 से 10 मार्च, 2024 के बीच गुन्टूर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस पेज पर हमें 8 मार्च, 2024 का एक और पोस्ट मिला. ये कार्यक्रम के कई वीडियोज को जोड़कर बनाया गया एक कोलाज है, जिसमें वायरल वीडियो भी देखा जा सकता है.


मार्च में होसन्ना मिनिस्ट्रीस के यूट्यूब चैनल समेत कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले कई लोगों ने इस सभा के और भी कई वीडियो शेयर किये थे, जिनमें वही गुलाबी बोर्ड देखा जा सकता है, जो वायरल वीडियो के लंबे वर्जन में दिख रहा है.

इसके बाद हमने ‘होसन्ना मिनिस्ट्रीस’ के पीआरओ से भी संपर्क किया, जिन्होंने ‘आजतक’ से इस बात की पुष्टि की कि वायरल वीडियो 7 मार्च, 2024 से 10 मार्च, 2024 के बीच ‘होसन्ना मिनिस्ट्रीस’ द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रम का है, जिसमें हजारों की संख्या में उमड़े ईसाइयों ने मिलकर प्रार्थना की थी.

साफ है, एक ईसाई कार्यक्रम में उमड़े लोगों की भारी भीड़ को चुनावी रैली बता कर  भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement