फैक्ट चेक: फायरिंग का ये वीडियो न तो भारत का है, न ही इसका पहलगाम आतंकी हमले से कुछ लेना-देना है

एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “कुछ नया धमाका होने वाला है. भारत सरकार इन कुत्तों का ऐसा इंतजाम करे जिससे कि इन आतंकवादियों की नस्लें ही खत्म हो जाए. तैयारी शुरू”. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो भारत का है और न ही हाल-फिलहाल का है. इसे कोलंबियाई सेना से जुड़े फोटो-वीडियो शेयर करने वाले एक व्यक्ति ने मार्च, 2025 में पोस्ट किया था.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले की तैयारी शुरू कर दी है.
सच्चाई
ये वीडियो कोलंबिया के जेजे मॉनकाडा ने 23 मार्च को फेसबुक पर पोस्ट किया था. इसका पहलगाम हमले से कोई संबंध नहीं.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

एक हेलीकॉप्टर से किसी पहाड़ी इलाके की हरी-भरी घाटी की तरफ फायरिंग करते एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई के लिए चल रही भारतीय सेना की तैयारी का वीडियो है. इस पर बड़े-बड़े अक्षरों में 'पहलगांव' लिखा है.   

एक इंस्टाग्राम यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, “कुछ नया धमाका होने वाला है. भारत सरकार इन कुत्तों का ऐसा इंतजाम करे जिससे कि इन आतंकवादियों की नस्लें ही खत्म हो जाए. तैयारी शुरू”.   

Advertisement

इंस्टाग्राम पर लोग इस वीडियो को लाखों की संख्या में लाइक और शेयर कर चुके हैं.

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो भारत का है और न ही हाल-फिलहाल का है. इसे कोलंबियाई सेना से जुड़े फोटो-वीडियो शेयर करने वाले एक व्यक्ति ने मार्च, 2025 में पोस्ट किया था.  

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें 'J.J.moncada' नामक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट पर मिला. यहां इसे 23 मार्च, 2025 को पोस्ट किया गया था. यहां वीडियो पर 'J.J.moncada' का वॉटरमार्क लगा है. साफ पता लग रहा है कि इस वॉटरमार्क को ढक कर उसके ऊपर 'पहलगांव' लिख दिया गया है, ताकि लोग इसकी असलियत न जान पाएं और इसे हालिया आतंकी हमले से संबंधित वीडियो समझें.

Advertisement

गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों का हमला 22 अप्रैल, 2025 को हुआ था. जाहिर है, ये हेलिकॉप्टर वाला वीडियो उसके बाद की तैयारियों से संबंधित नहीं हो सकता.

इस अकाउंट के सारे पोस्ट स्पैनिश भाषा में हैं और कई पोस्ट्स में कोलंबिया देश का जिक्र है. साथ ही, ज्यादातर पोस्ट्स कोलंबिया की सेना की गतिविधियों से संबंधित हैं. कोलंबियाई सेना के जवान किस तरह जंगल में पोर्टेबल गैस चूल्हे पर खाना बनाते हैं, विषम परिस्थितियों में ट्रेनिंग करते हैं, और मछली पकड़ते हैं. 'J.J.moncada' फेसबुक पेज के 'अबाउट सेक्शन' में लिखा है, 'कोलंबिया का सबसे लोकप्रिय बैचलर'.

साफ है, कोलंबिया के एक पुराने वीडियो को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.  

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement