नामीबिया से भारत लाए गए चीतों को यहां एक महीना हो गया है. लेकिन सोशल मीडिया पर अभी भी उनकी चर्चा जारी है. अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक चीता एक हिरण का शिकार कर रहा है और हिरण कराह रहा है.
इस वीडियो के साथ लिखा है, “ध्यान से सुनो हिरण क्या बोल रहा है, मोदी दी ए क्या कर दिए मां मां मां.”
इल वीडियो को रील के तौर पर शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “ मोदी जी ने चीता लाया था जो हिरण को खा रहे हैं.”
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि हिरण का शिकार करते चीते का ये वीडियो भारत लाए गए किसी भी नामीबियाई चीते का नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका का है और दो साल पुराना है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीवर्ड सर्च के जरिए वायरल वीडियो हमें यूट्यूब पर मिला. इसे शॉर्ट वीडियो के तौर पर 27 अगस्त, 2021 को अपलोड किया गया था. भारत में नामीबिया से चीते 17 सितंबर, 2022 को लाए गए थे. यानी स्पष्ट है कि ये वीडियो भारत का नहीं है.
खोजने पर हमें यूट्यूब पर इसी वीडियो का एक बड़ा वर्जन भी मिला. तीन मिनट 32 सेकंड के इस वीडियो में चीते को हिरण का शिकार करते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो इस वीडियो का ही छोटा हिस्सा है. ये वीडियो 13 अक्टूबर, 2020 को अपलोड किया गया था. इसके साथ दी गई जानकारी के मुताबिक इस वीडियो को साउथ अफ्रीका के ‘AndBeyond Phinda Private Game Reserve’ में टूरिस्ट गाइड Zandri White ने शूट किया था. उनके हवाले से इस पूरे वीडियो की जानकारी ‘latestsightings.com’ वेबसाइट पर भी दी गई है.
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लाए गए आठ चीतों को एक महीने के लिए क्वारंटीन में रखा गया है. यानी अभी उन्हें शिकार करने की इजाजत नहीं है. ‘आज तक’ की रिपोर्ट के मुताबिक कूनो नेशनल पार्क को तो खोल दिया गया है लेकिन पर्यटकों को चीतों के बाड़े के पास जाने की इजाजत नहीं है. चीतों का क्वारंटाइन खत्म होने के बाद ही उन्हें बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा. कूनो नेशनल पार्क में तैनात कर्मचारी राजेश मंगल ने हमें बताया कि चीतों का क्वारंटीन खत्म करने का फैसला अभी तक नहीं हुआ है लिहाजा चीते अभी छोटे बाड़े में ही हैं और अभी तक वो शिकार नहीं कर रहे हैं.
सुमित कुमार दुबे