फैक्ट चेक: दीवार पर हनुमान जी का स्केच बनाते बंदर का ये वीडियो AI का कमाल है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर दीवार पर हनुमान जी का स्केच बनाता दिख रहा है. लोग इसे चमत्कार मानकर वीडियो को शेयर कर रहे हैं और इसे दिव्य संकेत बता रहे हैं. आजतक ने इस वायरल वीडियो का फैक्ट चेक किया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में एक बंदर को दीवार पर हनुमान जी की तस्वीर बनाते हुए देखा जा सकता है.
सच्चाई
ये वीडियो असली नहीं है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है.

फैक्ट चेक ब्यूरो

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:34 PM IST

एक दीवार पर अपने चित्रकारी करते हुए बंदर का एक अनोखा वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में बंदर दीवार पर हनुमान जी का स्केच बनाता दिख रहा है. दीवार के पीछे कुछ लोग भी खड़े हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो में कुछ लोग आपस में बात करते हैं - “ये बंदर क्या कर रहा है? ये चारकोल से बना रहा है कुछ. अरे भाभी ये तो हनुमान जी बना रहे हैं. हां सही में मुकुट भी आ गया. इतना सटीक किसने सिखाया इसे?”

Advertisement

वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “बंदर ने बनाई हनुमान जी की तस्वीर! भारत के एक गांव में एक बंदर ने कोयले से मंदिर की दीवार पर हनुमान जी की आकृति बना दी. लोगों ने इसे चमत्कार माना और इसे दिव्य संकेत बताया. यह अनोखा दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.”

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो असली नहीं है. इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है.

कैसे पता की सच्चाई?

वीडियो में दीवार के पीछे खड़े लोगों को गौर से देखने पर हमें इसमें कुछ गड़बड़ लगती है. इसमें एक व्यक्ति के पैर पीछे की ओर मुड़े हुए नजर आ रहे हैं. इसके अलावा दो लोगों के शरीर आपस में मिलते हुए दिख रहे हैं जो कि असामान्य है.

Advertisement

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये ‘multiversematrix’ नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल पर मिला. यहां इसे 9 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था. इस अकाउंट के बायो सेक्शन में बताया गया है कि यहां पर AI से बने वीडियो पोस्ट किए जाते हैं.

इस वीडियो के डिसक्रिप्शन में ‘HiggsfieldSora2’ और ‘Higgsfield.ai’ जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि Sora2, ओपनएआई कंपनी का एक वीडियो जेनरेशन मॉडेल है. इसके जरिए AI जेनरेटेड वीडियो बनाए जा सकते हैं जो दिखने में एकदम असली लगते हैं.

इस अकाउंट पर AI से बने ढेरों वीडियो मौजूद हैं. यहां वायरल वीडियो से मिलते-जुलते और भी कई वीडियो हैं जिनमें किसी बंदर को दीवार पर स्केच बनाते, किसी को भाषण देते , तो किसी को पूजा करते, देखा जा सकता है.

साफ है कि दीवार पर हनुमान जी की तस्वीर बनाते बंदर का ये वीडियो AI जेनरेटेड है.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement