कभी विराट कोहली तो कभी रोहित शर्मा, राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद से आए दिन किसी न किसी हस्ती का पुराना वीडियो उनके राम मंदिर पहुंचने का बातकर वायरल हो रहा है.
अब ऐसे ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के एक वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ अयोध्या के राम मंदिर पहुंचे. सिर्फ यही नहीं, दावा यह भी है कि रोहित को क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला और इसी के बाद वो रामलला के दर्शन करने अयोध्या गए.
वायरल हो रहा वीडियो किसी हिंदू धार्मिक स्थल का लग रहा है, जहां रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. राम मंदिर का बातकर यह वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर काफी शेयर किया जा रहा है.
आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि यह वीडियो अयोध्या का नहीं, बल्कि आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर का है जब पिछले साल रोहित वहां दर्शन करने गए थे.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से मिलती-जुलती तस्वीरें अगस्त 2023 की कई रिपोर्ट्स में मिलीं. इन रिपोर्ट्स में बताया गया है कि एशिया कप से पहले रोहित शर्मा अपनी पत्नी और बेटी के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे थे.
इस बारे में उस समय तमाम न्यूज रिपोर्ट्स छपी थीं.
हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें रोहित शर्मा के अयोध्या के राम मंदिर जाने का जिक्र हो. अगर ऐसा हुआ होता तो इसे लेकर खबरें जरूर छपतीं.
इसके अलावा वायरल वीडियो में यह दावा भी गलत है कि रोहित शर्मा को क्रिकेटर ऑफ द अवार्ड मिला. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने साल 2023 के अवार्ड्स की घोषणा 24 जनवरी 2024 को की थी. इसमें आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमेंट्स को मिला था.
इन अवॉर्ड्स में रोहित शर्मा को वनडे टीम ऑफ द ईयर 2023 का कप्तान बनाया गया है. रोहित को साल 2019 का वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर का अवार्ड मिला था.
अर्जुन डियोडिया