फैक्ट चेक: पीएम मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन की मीटिंग में महाभारत की पेंटिंग दिखाती ये फोटो एडिटेड है
PM मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर किसी द्विपक्षीय मीटिंग की लग रही है, जिसमें दोनों नेता बातचीत करते नजर आ रहे हैं. साथ में दोनों तरफ कई और लोग भी बैठे हैं. लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि दोनों नेताओं के पीछे हिंदू काव्य ग्रंथ 'महाभारत' की एक पेंटिंग लगी नजर आ रही है.
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
वायरल फोटो एडिटेड है. सॉफ्टवेयर की मदद से दीवार पर 'महाभारत' की पेंटिंग को अलग से जोड़ा गया है.
अर्जुन डियोडिया