न्यूजीलैंड ने 8 जून को खुद को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित किया. इसी दिन यहां आखिरी कोरोना मरीज के ठीक होने की भी घोषणा हुई. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ स्वास्थ्य कर्मचारियों का एक समूह गलियारे से बाहर निकलता दिख रहा है. ये कर्मचारी अपने अपने सर्जिकल कैप निकाल कर फेंकते हुए खुशी का इजहार कर रहे हैं.
46 सेकंड के इस वीडियो के अंत में दो कर्मचारी गलियारे के दरवाजे को बंद करते हुए दिखते हैं, जबकि अन्य कर्मचारी ताली बजाते हैं. दावा किया जा रहा है कि “न्यूज़ीलैंड में आज आखिरी कोरोना मरीज के ठीक होने के बाद कोरोना वार्ड को बंद कर दिया गया.”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. वीडियो न्यूजीलैंड का नहीं, बल्कि इटली के मेटेरा शहर के एक अस्पताल का है.
कई फेसबुक जैसे “Harsh Desai” ने इस वीडियो को शेयर किया. उनकी पोस्ट को 3000 बार शेयर किया गया, हालांकि, बाद में उन्होंने यह पोस्ट डिलीट कर दी, जिसका आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
फेसबुक पर यह पोस्ट काफी वायरल है.
AFWA की पड़ताल
वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वीडियो के ऊपर दाहिने कोने पर एक लोगो है जिसमें “visititaly” लिखा है. इस सूत्र के जरिये हमें “Visit Italy” नाम का फेसबुक पेज मिला.
“Visit Italy” ने 8 जून को यही वीडियो अपलोड किया है और कैप्शन में लिखा है, “मेटेरा के अस्पताल में अंतिम कोरोना वायरस वार्ड बंद कर दिया गया.” मेटेरा दक्षिणी इटली का एक शहर है.
कीवर्ड्स सर्च और रिवर्स सर्च के जरिये हमने पाया कि यह वीडियो कई फेसबुक पर शेयर किया गया है. इटली की एक न्यूज वेबसाइट “TRM network ” के फेसबुक पेज ने भी यह वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि मेटेरा के "मैडोना डेल ग्राजी" अस्पताल के कोविड-19 वार्ड को बंद कर दिया गया.
इटली के न्यूजपेपर “La Gazzetta del Mezzogiorno” ने भी इस वीडियो पर एक आर्टिकल प्रकाशित किया है, जिसमें "मैडोना डेल ग्राजी" अस्पताल के कोरोना वार्ड को बंद करने के बाद मेडिकल स्टाफ खुशी का इजहार कर रहा है.
फेसबुक पेज “MateraNews”ने भी इसी सूचना के साथ यह वीडियो 5 जून को अपलोड किया है.
उपरोक्त सभी सबूतों से यह साबित होता है कि यह वीडियो न्यूजीलैंड का नहीं, बल्कि इटली का है.
कोरोना वायरस से सबसे बुरी तरह प्रभावित देशों में से एक इटली ने हाल ही में इसे नियंत्रित करने में सफलता पाई है और कोरोना के केस की वृद्धि धीमी हुई है. “Worldometer ” के मुताबिक, इटली में 13 जून शाम तक 2.36 लाख से अधिक मामले दर्ज हुए और 34,000 से अधिक मौतें हुईं.
न्यूजीलैंड ने खुद को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित कर दिया है और वहां अब कोरोना वायरस का एक भी एक्टिव केस नहीं है. न्यूजीलैंड में 1,500 से अधिक कोरोना के मामले दर्ज हुए ओर 22 मौतें हुईं. यहां बॉर्डर सील करने के अलावा लॉकडाउन से संबंधित सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं.
अर्जुन डियोडिया