फैक्ट चेक: झूठा है कोलकाता की बिल्डिंग के बारे में यह दावा

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें किसी बिल्डिंग की दीवार पूरी तरह से एयर कंडीशनर से भरी है. दावा किया जा रहा है कि यह दीवार कोलकाता की 'परिबेश भवन' बिल्डिंग की है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कोलकाता के 'परिबेश भवन' बिल्डिंग की दीवारें एयर कंडीशनर से भरी हैं.
सच्चाई
यह तस्वीर कोलकाता की नहीं, बल्कि सिंगापुर की है.

अमनप्रीत कौर

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है जिसमें किसी बिल्डिंग की दीवार पूरी तरह से एयर कंडीशनर से भरी है. दावा किया जा रहा है कि यह दीवार कोलकाता की 'परिबेश भवन' बिल्डिंग की है. 'परिबेश भवन' बिल्डिंग पश्चिम बंगाल के पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड की है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रही तस्वीर कोलकाता के परिबेश भवन की नहीं है. यह तस्वीर 2009 में सिंगापुर में खींची गई थी.

Advertisement

कई फेसबुक यूजर्स जैसे 'Bijay Nandy ', 'RaHul ChakraBorty ' और 'Abhishek Bajpayee ' ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “यह परिबेश भवन बिल्डिंग (कोलकाता) की दीवार है...और वे जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण को लेकर बहुत चिंतित हैं...”

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इस पोस्ट में किए जा रहे दावे की पड़ताल करने के लिए हमने इस फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया. हमने पाया कि ​इस तस्वीर का कोलकाता की परिबेश भवन बिल्डिंग से कोई लेना देना नहीं है. यह तस्वीर सिंगापुर में खींची गई है.

हमें एक मीडिया रिपोर्ट मिली जिसमें वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. यह रिपोर्ट 11 दिसंबर, 2009 को छपी है. रिपोर्ट में इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है, “सिंगापुर के फाइनेंशियल डिस्ट्रिक्ट में दीवारों पर एयर कंडीशनर की पंक्तियां दिखाई दे रही हैं.” यह फोटो रायटर्स के पत्रकार विवेक प्रकाश ने 2009 में खींची है.

Advertisement

कोलकाता के परिबेश भवन की तस्वीरें गूगल मैप्स (http://bit.ly/2NOvpFY ) पर देखी जा सकती हैं. इस तरह स्पष्ट है कि वायरल हो रही तस्वीर कोलकाता के परिबेश भवन की नहीं है, बल्कि यह सिंगापुर के बिल्डिंग की है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement