सोशल मीडिया पर कई लोग दावा कर रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज चैनल ने कोविड मरीज की एक्टिंग करने वाले कुछ एक्टर्स का पर्दाफाश किया है. वायरल दावे के मुताबिक, ये लोग खुद को अस्पताल में भर्ती कोविड मरीज दिखाते हुए ऐसी एक्टिंग करते थे, मानो ये बहुत दर्द में हों. कहा जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा था ताकि लोग कोविड-19 बीमारी से डरें और ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लगवाएं.
एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसमें पहले तो अस्पताल के बेड पर लेटे तीन लोग खुद को कोविड मरीज बताते हुए अपना दर्द जाहिर करते हैं. इसके बाद एक एंकर बताता है कि सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के कॉनकॉर्ड हॉस्पिटल में भर्ती इन मरीजों को बहुत सारे लोग एक्टर बता रहे हैं. कहा जा रहा है कि इन्हें कोविड मरीज बनने के एवज में पैसा दिया गया था.
वीडियो में तीन अन्य तस्वीरें दिखाकर कहा जाता है कि ये वही एक्टर हैं जिन्होंने कॉनकॉर्ड हॉस्पिटल, सिडनी के कोविड मरीजों की एक्टिंग की थी.
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज चैनल ने ऐसे कोविड एक्टर्स को लेकर खुलासा किया जिनकी मदद से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए राजी किया जाता था.”
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, असली वीडियो का एक छोटा-सा हिस्सा है. ये पूरी सच्चाई नहीं बताता. असली वीडियो ‘ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन’ (एबीसी) न्यूज के ‘मीडिया वॉच’ शो का है. इस शो में एंकर बताता है कि कॉनकॉर्ड हॉस्पिटल, सिडनी के जिन कोविड मरीजों को एक्टर बताया जा रहा है, वो कोई एक्टर नहीं, बल्कि असली कोविड मरीज हैं.
क्या है सच्चाई
कीवर्ड सर्च के जरिये हमें ‘एबीसी न्यूज’ के शो ‘मीडिया वॉच’ का वो एपिसोड मिल गया जिसमें से वायरल वीडियो लिया गया है. 7 सितंबर 2021 के इस वीडियो को पूरा देखने पर पता लगता है कि इसमें पॉल बैरी नाम के एंकर कॉनकॉर्ड हॉस्पिटल के कोविड मरीजों को एक्टर बताने वाले दावे का खंडन कर रहे थे. अपने शो में उन्होंने इस बात के कई सबूत भी पेश किए हैं कि वायरल वीडियो में दिखाए गए कोविड मरीजों की तुलना जिन एक्टर्स से की जा रही है, वो एकदम अलग लोग हैं.
वीडियो में दिख रहे दाढ़ी वाले एक शख्स को एक्टर मिच गार्लिंग बताया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कॉमेडियन व एक्टर मिच ने 27 अगस्त 2021 को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये बताया था कि एक वेबसाइट पर मौजूद उनकी फोटो चुराकर उन्हें कोविड मरीज की एक्टिंग करने वाला एक्टर बताया जा रहा है जो कि सरासर झूठ है. ये अफवाह फैलने के बाद कई लोगों ने उन्हें बुरा-भला भी कहा.
वायरल वीडियो में एंकर पॉल बैरी बताते हैं कि अस्पताल के बेड पर लेटी महिला को एक्ट्रेस रमोना खौरी बताया जा रहा है. लेकिन, हकीकत ये है कि ये महिला 30 वर्षीय फार्मेसी वर्कर रमोना एल नाशर है. दोनों की तस्वीरों की तुलना से साफ पता चल जाता है कि ये दोनों अलग-अलग महिलाएं हैं.
इससे पहले ‘एएफपी’ वेबसाइट भी इस दावे की सच्चाई बता चुकी है.
साफ है कि ‘एबीसी न्यूज’ के शो ‘मीडिया वॉच’ का एक छोटा-सा हिस्सा जानबूझकर गलत दावे के साथ पेश किया जा रहा है.
ज्योति द्विवेदी