फैक्ट चेक: सुशांत की मौत पर दुखी शहनाज गिल का वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से जोड़कर वायरल

दिवंगत मॉडल-एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी दोस्त और अभिनेत्री शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद का है लेकिन ये वीडियो एक साल पुराना है जिसमें शहनाज सुशांत सिंह को लेकर दुख जाहिर कर रहीं हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में अभिनेत्री शहनाज गिल अपने करीबी दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर दुख जता रही हैं.
सच्चाई
ये वीडियो एक साल पुराना है जिसमें शहनाज गिल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दुख जाहिर कर रही हैं.

ज्योति द्विवेदी

  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:35 AM IST

दिवंगत मॉडल-एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की करीबी दोस्त और अभिनेत्री शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में वो किसी की मौत पर अफसोस जता रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद का है जिसमें शहनाज अपने टूटे हुए दिल का दर्द बयां कर रही हैं.

वीडियो में शहनाज कह रही हैं, “सबने ही चले जाना है, लाइफ बहुत शॉर्ट है. मुझे लगता है कि जितनी लाइफ है, उतनी हमें जी लेनी चाहिए. दुख हो, सुख हो. क्योंकि, इतना नाम कमाना, बाद में चले जाना. नहीं अच्छा लगता. और उनकी तो उमर बहुत छोटी थी. कहते हैं न राइजिंग स्टार और अभी बहुत बड़े होना था बहुत ज्यादा. बट... किस्मत... कुछ नहीं कर सकते.” वीडियो में भावुक कर देने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहा है, ‘RIP Sidharth Shukla’ लिखा है. साथ ही रोने वाले इमोजी भी बने हैं.  

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “शहनाज गिल हुईं भावुक #SidharthShukla  #shahnazgill #RIP”.  

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है, वो साल 2020 का है और उसमें शहनाज गिल एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को मौत को लेकर दुख जाहिर कर रही थीं.

यूट्यूब पर भी कई लोग इस वीडियो को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से जोड़कर शेयर कर रहे हैं.

क्या है सच्चाई

वायरल वीडियो में दो जगह कट साफ पता चल रहे हैं.

कीवर्ड सर्च के जरिये हमें डिजिटल एंटरटेनमेंट कंपनी ‘हंगामा’ का 21 जून 2020 का 10 मिनट 36 सेकंड का वीडियो मिला. वायरल हो रही 29 सेकंड की क्लिप इसी वीडियो से ली गई है. दरअसल ये वीडियो शहनाज गिल के इंस्टाग्राम लाइव की रिकॉर्डिंग है, जिसमें उन्होंने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अफसोस जताया था.  

Advertisement

इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि जिन हिस्सों में शहनाज सुशांत की फिल्मों की बात कर रही थीं या आत्महत्या के बारे में कुछ कह रही थीं, उन हिस्सों को जानबूझकर हटा दिया गया है ताकि लोग समझ न पाएं कि वो किसके बारे में बात कर रही हैं. वायरल वीडियो में दो कट होने की यही वजह है.  

‘टेली मसाला’ और ‘बॉलीवुड टीवी’ जैसे यूट्यूब चैनल्स पर भी ये वीडियो जून 2020 में शेयर किया गया था.  

शहनाज गिल ने अपने जिस इंस्टा लाइव वीडियो में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर दुख जाहिर किया था, उसे लेकर मीडिया में खबरें भी छपी थीं.  

हमेशा चहकती रहने वाली शहनाज गिल सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद से सदमे में हैं. इस जोड़ी के आगामी म्यूजिक वीडियो ‘हैबिट’ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिनमें दोनों नीले रंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं.

पड़ताल से साफ हो जाता है कि पिछले साल शहनाज गिल ने जिस वीडियो के जरिये एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर दुख जताया था, उसे अब सिद्धार्थ शुक्ला की मौत से जोड़ कर वायरल किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement