फैक्ट चेक: सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम बैन करने का कोई फैसला नहीं सुनाया है, इस वीडियो की कहानी कुछ और है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम बैन करने का बड़ा फैसला लिया है. साथ ही, लिखा है कि इस फैसले से चुनाव आयोग को बड़ा झटका लगा है और वकीलों की जीत हुई है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम बैन करने का फैसला लिया.
सच्चाई
सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएस बैन करने का ऐसा कोई फैसला नहीं सुनाया है.

अर्जुन डियोडिया

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के जरिए कहा जा रहा है कि इलेक्टोरल बॉन्ड को रद्द करने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम को भी बैन कर दिया है. वीडियो किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का लग रहा है, जिसमें कुछ लोग बैठे दिख रहे हैं. इनमें से एक व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट के इलेक्टोरल बॉन्ड पर दिए गए फैसले के बारे में बात कर रहा है.

Advertisement

वीडियो में लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम बैन करने का बड़ा फैसला लिया है. साथ ही, लिखा है कि इस फैसले से चुनाव आयोग को बड़ा झटका लगा है और वकीलों की जीत हुई है.

वीडियो के साथ किए गए दावे को सच मानते हुए लोग इस कथित फैसले का स्वागत कर रहे हैं और खुशी जाहिर कर रहे हैं. इस वीडियो को फेसबुकऔर इंस्टाग्राम पर शेयर किया जा रहा है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम बैन करने का ऐसा कोई फैसला नहीं सुनाया है.

कैसे पता की सच्चाई?

अगर सुप्रीम कोर्ट वाकई ऐसा फैसला सुनाता तो यह एक बहुत बड़ी खबर बनती. हर तरफ इसी की चर्चा हो रही होती. लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें सुप्रीम कोर्ट के ऐसे किसी फैसले का जिक्र हो. इस तरह के फर्जी दावे पहले भी वायरल हो चुके हैं.

Advertisement

कुछ दिनों पहले भारत सरकार के प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने भी ईवीएम बैन होने के एक दावे का खंडन किया था.


कौन हैं वीडियो में दिख रहे लोग?

वायरल वीडियो में “Voice News Network” लिखा नजर आ रहा है. खोजने पर हमें इस नाम का एक यूट्यूब चैनल मिला. इस चैनल पर 15 फरवरी, 2024 को 9 मिनट लंबा एक वीडियो अपलोड किया गया था. इसी में से वायरल वीडियो उठाया गया है.

हमने इस वीडियो को पूरा सुना. इसमें सफेद शर्ट पहने हुए एक व्यक्ति इलेक्टोरल बॉन्ड पर आए फैसले के बारे में बता रहा है. ये व्यक्ति, इलेक्टोरल बॉन्ड के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना कर रहा है. लेकिन कहीं पर भी इसने ये नहीं कहा की सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम को बैन कर दिया है.

हालांकि वीडियो के आखिर में व्यक्ति ईवीएम के खिलाफ बोलता है. उसका कहना है कि ईवीएम संविधान के खिलाफ अपराध है. वो लोगों से अपील करता है कि वो ईवीएम के खिलाफ एकजुट हों, जिससे सुप्रीम कोर्ट को इसके खिलाफ फैसला देने की ताकत मिले.

इस चैनल पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं जिनमें लोग ईवीएम के खिलाफ अपना पक्ष रखते दिख रहे हैं. खोजने पर सामने आया कि ये लोग वकील हैं जो ईवीएम के खिलाफ कई दिनों से मुहिम चला रहे हैं.

Advertisement

इन वकीलो ने “ईवीएम हटाओ संयुक्त मोर्चा” नाम का एक संगठन भी बनाया है जो ईवीएम को हटाने को लेकर लगातार विरोध प्रर्दशन कर रहा है. इस मुहिम को लेकर कुछ खबरें भी छप चुकी हैं.

मोर्चे के एक सदस्य महमूद प्राचा नाम के एक वकील हैं. वायरल वीडियो में बोल रहे व्यक्ति महमूद प्राचा ही हैं.

---- समाप्त ----

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement