फैक्ट चेक: गंदगी से पानी पूरी खिला रहे इस आदमी का स्क्रिप्टेड वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ हो रहा है शेयर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय काफी चर्चा में आ गया है जिसमें एक दुकानदार बेहद गंदी तरीके से लोगों को पानी पूरी खिलाता दिख रहा है. कहा जा रहा है कि ये पानी पूरी वाला शख्स एक मुस्लिम है जो “थूक जिहाद” फैला रहा है.
Advertisement
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
ये वीडियो किसी असली घटना का नहीं बल्कि स्क्रिप्टेड है.
अर्जुन डियोडिया