सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर पियांका मोंगिया की मौत हो गई है. ऐसा कहते हुए लोग सबूत के तौर पर एक दुर्घटनाग्रस्त कार की फोटो और लकड़ी के ताबूत के पास बिलख-बिलख कर रोती कुछ महिलाओं का वीडियो शेयर कर रहे हैं. वीडियो में भावुक कर देने वाला संगीत भी बज रहा है.
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, "टिकटॉक स्टार पियांका मोंगिया की मौत हो गई".
बहुत सारे लोग इस बात पर यकीन इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि 'tgtrends', 'cbsn9.com' और 'bobbriza.com.ng' जैसी कई वेबसाइट्स ने पियांका मोंगिया की मौत की खबर छापी है.
इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि पियांका मोंगिया की मौत बात सरासर झूठ है. वो एकदम सही-सलामत हैं और इंस्टाग्राम-फेसबुक पर लगातार वीडियो पोस्ट कर रही हैं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
पियांका मोंगिया अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट '@piyanka_mongia' पर लगातार डांस और लिप सिंकिंग के वीडियो शेयर कर रही हैं. 24 दिसंबर, 2022 को उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसे नीचे देखा जा सकता है.
इसके अलावा, 23 दिसंबर को उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव आकर अपने फैंस से बातचीत की.
कहां से आई कार एक्सीडेंट वाली फोटो?
वीडियो में इस्तेमाल की गई दुर्घटनाग्रस्त कार की तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें साल 2016 के एक यूट्यूब वीडियो में मिली. यहां बताया गया है कि ये भारत में हुए एक एक्सीडेंट का वीडियो है.
जाहिर है, अगर ये साल 2016 से ही इंटरनेट पर मौजूद है, तो इसका हाल-फिलहाल की किसी घटना से कुछ ताल्लुक नहीं हो सकता.
रोती हुई महिलाओं वाला वीडियो कहां का है, इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते. लेकिन इतनी बात पक्की है कि पियांका मोंगिया की मौत की बात में कोई सच्चाई नहीं है.
इससे पहले साल 2020 में भी उनकी मौत की अफवाह उड़ी थी. उस वक्त भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये इस बारे में स्पष्टीकरण दिया था.
फैक्ट चेक ब्यूरो